Advertisement

AAP के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की हिरासत बढ़ी, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी पेशी

पूर्व मंत्री की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 19 अक्टूबर तक कर दिया गया है. अब 19 अक्टूबर को संदीप कुमार की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें वो तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीस हजारी कोर्ट में पेशी देंगे.

AAP के पूर्व मंत्री संदीप कुमार AAP के पूर्व मंत्री संदीप कुमार
रवीश पाल सिंह/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:11 AM IST

सेक्स सीडी कांड में फंसे दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी विधायक संदीप कुमार की मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में पेशी हुई, जिसमें उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ाकर 19 अक्टूबर कर दिया गया है.

इसके अलावा संदीप के वकील ने याचिका लगाई थी कि संदीप को विरोधियों से खतरा है और इसलिए पुलिस जब उन्हें जेल से अदालत पेशी पर लाए, तो एक अलग पुलिस वैन से लाए. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए भी संदीप के वकील ने याचिका लगाई थी.

Advertisement

पुलिस की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का तो विरोध नहीं हुआ, लेकिन पेशी के लिए अलग वैन के मामले में पुलिस ने इसे जेल प्रशासन का कार्यक्षेत्र बताया. इसके बाद विशेष जज पूनम चौधरी ने तिहाड़ जेल से अलग वैन और संदीप कुमार की सुरक्षा को लेकर 17 अक्टूबर तक रिपोर्ट मांगी है.

वहीं पूर्व मंत्री की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 19 अक्टूबर तक कर दिया गया है. अब 19 अक्टूबर को संदीप कुमार की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें वो तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीस हजारी कोर्ट में पेशी देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement