Advertisement

केजरीवाल पर कपिल का 'Twitter Attack', लिखा- घोटाले के सबूत मुझसे ले लो सर!

दिल्ली सरकार के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ट्वीट बम फोड़ा है. उन्होंने एक के बाद एक लगातार पांच ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल से कई सवाल किए हैं. 

कपिल मिश्रा कपिल मिश्रा
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

दिल्ली सरकार के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ट्वीट बम फोड़ा है. उन्होंने एक के बाद एक लगातार पांच ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल से कई सवाल किए हैं.  

कपिल मिश्रा ने PWD में घोटाले का फिर से आरोप लगाते हुए सत्येंद्र जैन पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने अरविंद  केजरीवाल की चुप्पी पर कटाक्ष किया. मिश्रा ने ट्वीट में लिखा,  "सर अरविंद केजरीवाल मिले आपको PWD के 200 करोड़ के घोटाले के सबूत? नहीं मिल रहे हो तो मुझे बताना, मैं दे दूंगा!

इसके अलावा कपिल मिश्रा ने दिल्ली में पानी की किल्लत पर भी केजरीवाल को घेरा. कपिल ने पूछा कि कुछ दिन पहले उन्होंने जो पानी की सप्लाई को लेकर सवाल किए थे, उनका जवाब मिला या नहीं?
कपिल ने ट्वीट किया "आपने दिल्ली की पानी सप्लाई और गलत पानी के बिलों पर रिपोर्ट मंगवाई थी. पूछा था पानी कहां जा रहा है? जवाब मिला? या बस एक ट्वीट करके छोड़ दिया?"

Advertisement

कपिल मिश्रा यहीं नहीं रुके. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए जल बोर्ड पर ही एक और ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि "अगर आपको दिल्ली की पानी सप्लाई और बिलों के बारे में नहीं पता चल पा रहा हो तो मुझे बताना, मैं उसकी डिटेल्स भी दे दूंगा."

इसके अलावा भी कपिल ने ट्वीट किए और केजरीवाल को निशाने पर लिया.


रविवार को भी ली थी चुटकी
कपिल मिश्रा ने रविवार को भी अरविंद केजरीवाल पर बेहद व्यंग्यात्मक ट्वीट किया था. दरअसल केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट किया था कि PWD में घोटाले से जुड़े दस्तावेज उन्हें सौंपे जाए, जिसकी वो जांच करवाएंगे. इसी के जवाब में कपिल मिश्रा ने एक फोटो ट्वीट किया था, जिसमें आरोपी, वकील और जज की भूमिका में केजरीवाल नजर आ रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement