Advertisement

सीवर की सफाई के दौरान मृत कर्मचारियों के परिजनों को केजरीवाल सरकार देगी 10 लाख रुपये

दिल्ली के लाजपत नगर में सीवर की सफाई के दौरान मरने वाले सफाई कर्मचारियों को आम आदमी पार्टी सरकार ने 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार की दोपहर तीनों सफाईकर्मियों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की.

सीवर की सफाई के दौरान मृत कर्मचारी के परिजनों से मिलते अरविंद केजरीवाल सीवर की सफाई के दौरान मृत कर्मचारी के परिजनों से मिलते अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

दिल्ली के लाजपत नगर में सीवर की सफाई के दौरान मरने वाले सफाई कर्मचारियों को आम आदमी पार्टी सरकार ने 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार की दोपहर तीनों सफाईकर्मियों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की. इस दौरान जलमंत्री राजेन्द्र गौतम, कोंडली विधायक मनोज कुमार, राजू धिंगान और राखी बिड़लान भी पीड़ि‍त परिवार का दर्द बांटने पहुंचे.

Advertisement

सफाई कर्मचारियों की मौत पर 'आजतक' से खास बातचीत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'ये बहुत दुःखद घटना है. सीवर के अंदर किसी भी इंसान को उतारना गैर कानूनी है. ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैंने जांच के आदेश दिए हैं और जो भी इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल हर पीड़ि‍त परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा और साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी.'

दिल्ली सरकार की लापरवाही के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, 'एक हाई पॉवर कमिटी बनाई जाएगी, जो यह सुनिश्चित करेगी कि सफाई कर्मचारियों की मौत जैसी घटना दोबारा न हो.' मुख्यमंत्री ने बताया कि पीड़ि‍त परिवारों को जानकारी ही नही है कि जिनकी मौत हुई, वो किसके यहां काम करने जाते थे. केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि अगर सफाईकर्मियों की मौत के मामले में अगर कोई इंजीनियर या ऑफिसर भी शामिल है तो उसे भी बख्शा नही जाएगा.'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल सबसे पहले कल्याणपुरी की झुग्गियों में पहुंचे जहां उन्होंने मृत सफाई कर्मचारी मोनू की पत्नी और परिवार से मुलाक़ात की. इस दौरान केजरीवाल ने परिवार को 10 लाख मुआवजे और नौकरी का आश्वासन दिया है. अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात के बाद मृत सफाई कर्मचारी मोनू की पत्नी प्रीति ने बताया कि वो बच्चों को पालने के लिए नौकरी चाहती हैं. प्रीति के मुताबिक उनके पति दिल्ली जल बोर्ड के पास काम करने जाते थे. जिस दिन उनकी मौत हुई वह पैसे को लेकर बहुत टेंशन में थे. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement