Advertisement

'क्रांतिकारी केजरीवाल अब अपनों की क्रांति से परेशान क्यों?'

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर स्वराज अभियान ने फिर चुटकी ली है. AAP का आरोप है कि उनके यहां जो पार्टी में टूट फूट हो रही है उसके पीछे स्वराज अभियान के नेताओं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण का हाथ है.

योगेंद्र यादव योगेंद्र यादव
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:28 AM IST

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर स्वराज अभियान ने फिर चुटकी ली है. AAP का आरोप है कि उनके यहां जो पार्टी में टूट फूट हो रही है उसके पीछे स्वराज अभियान के नेताओं योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण का हाथ है. इस आरोप पर चुटकी लेते हुए स्वराज अभियान के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि ये आरोप नहीं हमारे लिए तो तमगे की तरह है, क्योंकि AAP में वही लोग सताये जा रहे हैं जो सच बोल रहे हैं, उन्हें आम आदमी पार्टी बागी बता रही है. तो क्रांति करने के दावेदारों के घर में जब क्रांति हो रही है तो उन्हें नागवार गुजर रहा है.

Advertisement

अपनी बातें साफ करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि कर्नल देवेंद्र सहरावत ने कोई अभी बगावत का झंडा नहीं उठाया है. इसी साल मार्च में आम आदमी पार्टी की नेशनल एक्जीक्यूटिव में जब मुझे, प्रशांत और शांति भूषण जी को धक्के मारकर बाहर निकाला गया था तब भी मंच से कर्नल सहरावत ने इसका विरोध किया था. कर्नल ने कहा था कि ये गुंडागर्दी है, उन्हें रोको. लेकिन तब आप ने कुछ नहीं किया और अब जब उन पर आप नेताओं का काबू नहीं रहा तो हमें कोस रहे हैं.

योगेंद्र यादव ने इस आरोप पर भी दो टूक कहा कि उनका संगठन किसी भी पार्टी से नेताओं को भड़काकर जोड़-तोड़ करने में कतई यकीन नहीं रखता. AAP के कथित बागियों से हमारा कोई संपर्क नहीं है. AAP को डुबोने में उसके नेता ही काफी है. किसी बाहरी आदमी की कोई जरूरत ही नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टी के रूप में मान्यता मिलने के बाद हम पंजाब में अपनी विचार धारा से मिलते जुलते उम्मीदवारों का समर्थन जरूर करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement