Advertisement

दिल्ली: काम के क्रेडिट को लेकर विधायक और निगम पार्षद के बीच पोस्टर वार

तिमारपुर के मल्कागंज इलाके में पानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने काम किया. विधायक का दावा है कि एमएलए फंड का पैसा इस इलाके में खर्च किया गया है. लेकिन जब बात क्रेडिट लेने की हुई तो आरोप है निगम पार्षद ने अपने नाम से इस इलाके में पोस्टर लगा दिया.

विधायक पंकज पुष्कर और निगम पार्षद गु्ड्डी देवी के बीच पोस्टर जंग विधायक पंकज पुष्कर और निगम पार्षद गु्ड्डी देवी के बीच पोस्टर जंग
सना जैदी/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:57 AM IST

तिमारपुर विधानसभा में काम को लेकर क्रेडिट लेने की ऐसी होड़ मची कि पोस्टरों के जरिए निशाना साधा गया. तिमारपुर के विधायक पंकज पुष्कर और मल्कागंज की निगम पार्षद गु्ड्डी देवी के बीच जंग छिड़ी हुई है. पोस्टरों के जरिए आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.

तिमारपुर के मल्कागंज इलाके में पानी के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने काम किया. विधायक का दावा है कि एमएलए फंड का पैसा इस इलाके में खर्च किया गया है. लेकिन जब बात क्रेडिट लेने की हुई तो आरोप है निगम पार्षद ने अपने नाम से इस इलाके में पोस्टर लगा दिया. जिसके जवाब में विधायक ने भी झूठ बोलने का पोस्टर लगाया. फिर निगम पार्षद ने पोस्टर के जरिए पब्लिक डिबेट करने को कहा तो विधायक ने भी पब्लिक डिबेट स्वीकार करने का पोस्टर लगा दिया.

Advertisement

निगम पार्षद गुड्डी देवी ने विधायक पर आरोप लगाए कि वो लोगों के काम नहीं करते इसलिए उन्होंने दिल्ली सरकार के भी काम इस इलाके में करवा दिए. वहीं विधायक का कहना है कि दिल्ली सरकार के काम पार्षद कैसे करा सकती है. पोस्टरों के जरिए ही आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement