Advertisement

केजरीवाल के मंत्री करेंगे मोहल्ला सभा, LG से अनुमति न होने पर हो सकता है बवाल

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के अपनी विधानसभा क्षेत्र में मोहल्ला सभा का आयोजन करने पर सवाल खड़े हो गए हैं. मिश्रा ने ऐलान किया है कि वो 28 अगस्त को करावल नगर विधानसभा के खजूरी में मोहल्ला सभा के जरिए ये जानने की कोशिश करेंगे कि शराब की दुकान से लोगों को कोई परेशानी है या नहीं, उसे बंद करा देना चाहिए या नहीं.

केजरीवाल सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन केजरीवाल सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन
पंकज जैन/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के अपनी विधानसभा क्षेत्र में मोहल्ला सभा का आयोजन करने पर सवाल खड़े हो गए हैं. मिश्रा ने ऐलान किया है कि वो 28 अगस्त को करावल नगर विधानसभा के खजूरी में मोहल्ला सभा के जरिए ये जानने की कोशिश करेंगे कि शराब की दुकान से लोगों को कोई परेशानी है या नहीं, उसे बंद करा देना चाहिए या नहीं. लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि क्या केजरीवाल सरकार ने सभा के फैसले लेने वाली नीति पर उपराज्यपाल से अनुमति ली है?

Advertisement

मोहल्ला सभा पर जब मंत्री सतेंद्र जैन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर करीब 3 हजार 500 मोहल्ला सभा बनाई जा रही हैं. मोहल्ला सभा के सारे नियम बनाए जा चुके हैं और बाउंड्री तय की जा चुकी हैं. लेकिन इससे नेताओं को बड़ा कष्ट हो सकता है क्योंकि पावर जनता के पास जाना उन्हें समझ नहीं आएगा. कई नेता इसके खिलाफ हैं. पहले जनता के आगे हाथ जोड़ने जाते हैं. जब जनता वोट देती है तो नेता राजा बन जाते हैं.

सभा के फैसले लेने वाली नीति पर उपराज्यपाल से अनुमति का सवाल दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा सकता है लेकिन सतेंद्र जैन मोहल्ला सभा और इसमें लिए जाने वाले फैसलों को सही ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'मोहल्ला सभा पिछली बार भी की गई थी और लोकतंत्र के अंदर जो कानूनी अमलीजामा पहनाना है, वो होता रहेगा. मोहल्ला की बैठक करने में कोई दिक्कत नहीं है.'

Advertisement

AAP ने किया था चुनाव में वादा
आम आदमी पार्टी सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वो ऐसी नीति लाएगी, जहां जनता ही सरकारी फंड और अपने मोहल्ले में होने वाले कामकाज का फैसला कर सकेगी. सतेंद्र जैन का कहना है कि 'गांधी जी ने कहा था कि लोकतंत्र दिल्ली या केंद्र में बैठे लोग नहीं चला सकते. लोकतंत्र वो होता है जो गांव या छोटे से कस्बे या छोटे शहर के लोग मिलकर करें. हमारा देश 1947 में आजाद हुआ था लेकिन लोकतंत्र स्थापित होने में अभी समय लगेगा. लोकतंत्र के अंदर जनता की असली ताकत वोट की है, वही वोट देकर नेता बनाते हैं और नेता मालिक बनकर बैठ जाते हैं. उसको खत्म करने की जरूरत है.'

जनता की मर्जी से शराब की नई दुकान खुलेगी: जैन
फ‍िलहाल विरोधी केजरीवाल सरकार की मोहल्ला सभा और शराब नीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसके जवाब में सतेंद्र जैन मोहल्ला सभा को फैसला लेने की ताकत देने की बात कर रहे हैं. जैन ने कहा, 'शराब के मामले में पूरी ताकत मोहल्ला सभा को दी गई है. अब जनता की मर्जी से शराब की दुकान बंद होगी या नई दुकान खुलेगी. सरकार ने ये फैसला किया शराब की दुकान के नजदीक देखरेख की ज‍िम्मेदारी दुकानदार की होगी. ताकि कोई दुकान के आसपास या दुकान के सामने कार में बैठकर शराब न पिए. दुकानदार अगर आदेश नहीं मानते हैं तो उनकी शराब का लाइसेंस रद्द किया जाएगा.'

Advertisement

कपिल मिश्रा ने 5 हजार वोटरों को बुलाया
पिछले दिनों दिल्ली कैबिनेट ने मोहल्ला सभा के जरिए लोगों की सहमति से शराब के ठेके के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया था. इसी फैसले के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने खजूरी में मोहल्ला सभा के लिए करीब पांच हजार मतदाताओं को हिस्सा लेने के लिए बुलाया है. नीति के मुताबिक सभा में मोहल्ले के 15 फीसदी और एक्ससाइज पॉलिसी के हिसाब से 33 फीसदी महिलाओं को शामिल होना होगा. सभा के दौरान दो-तिहाई लोगों की सहमति से तुरंत निर्णय लेकर, शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. मोहल्ला सभा में विधायक कपिल मिश्रा के अलावा आबकारी आयुक्त, डीएम व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement