Advertisement

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली-NCR में होती रहेगी बारिश : मौसम विभाग

मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 जनवरी की रात से दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान पर बादल छा जाएंगे और 26 तारीख की सुबह होते-होते कई इलाकों में रिमझिम फुहारें पड़ रही होंगी.

गणतंत्र दिवस के दिन हो सकती है बूंदा-बांदी गणतंत्र दिवस के दिन हो सकती है बूंदा-बांदी
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:05 AM IST

इस बार गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच रुक रुक कर बारिश का सिलसिला देखा जाएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 जनवरी की रात से दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान पर बादल छा जाएंगे और 26 तारीख की सुबह होते-होते कई इलाकों में रिमझिम फुहारें पड़ रही होंगी. खास बात यह है 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान बारिश की संभावना इस बार कुछ ज्यादा ही है.

Advertisement

25 जनवरी से ही मौसम ले लेगा करवट
मौसम के जानकारों का कहना है, 26 जनवरी को होने वाली बारिश तेज हवाओं के साथ होगी. मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, इस बार दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में 25 जनवरी की रात से मौसम करवट ले लेगा. मौसम बदलने की संभावना के पीछे उत्तर भारत में दाखिल होने जा रहा है एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है. यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस 25 तारीख को जम्मू कश्मीर में अपना असर दिखाना शुरू कर देगा. इसकी वजह से उत्तर भारत में एक वेदर सर्कुलेशन बनेगा, जो हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में मौसम बदल देगा.

27 जनवरी की सुबह तक होती रहेगी बूंदा-बांदी
खास बात यह है की 25 तारीख को राजधानी दिल्ली में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नम हवाएं भी आपस में मिल रही होंगी. इन हवाओं का मेल मिलाप वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बन रहे वेदर सिस्टम से होगा. इसके चलते राजधानी दिल्ली में 25 तारीख की रात से ही बादलों की गड़गड़ाहट शुरू हो जाएगी और 26 तारीख को पूरा दिन रुक रुक कर तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. ये बारिश 27 जनवरी की सुबह तक जारी रहेगी.

Advertisement

ठंड कम होने के आसार
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में 26 तारीख को गणतंत्र दिवस के दिन भले ही बादलों की आवाजाही के बीच बारिश की संभावना है, लेकिन इस वजह से दिल्ली के तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आने जा रही. इसके उलट न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जाने के आसार हैं. अगर हम अधिकतम तापमान की बात करें, तो इस दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के बावजूद दिन का तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस पूरी स्थिति पर मौसम वैज्ञानिक नजर रखे हुए हैं और किसी भी तरीके के बदलाव को पढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement