Advertisement

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली पुलिस तैयार, 23 को फुलड्रेस रिहर्सल

गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर इस बार खास इंतजाम किये गए हैं. जहां एक और दिल्ली पुलिस के हजारों जवान अधसैनिक बलों के साथ दिल्ली की सुरक्षा के लिये तैयार रहेंगे, वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस की परेड के लिये ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों में बदलाव किया है.

दिल्ली के चप्पे चप्पे पर अर्धसैनिक बलों और पुलिस का पहरा रहेगा दिल्ली के चप्पे चप्पे पर अर्धसैनिक बलों और पुलिस का पहरा रहेगा
परवेज़ सागर/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर इस बार खास इंतजाम किये गए हैं. जहां एक और दिल्ली पुलिस के हजारों जवान अधसैनिक बलों के साथ दिल्ली की सुरक्षा के लिये तैयार रहेंगे, वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस की परेड के लिये ट्रैफिक पुलिस ने कई रास्तों में बदलाव किया है.

सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में कई सड़के ट्रैफिक के लिए पूरी तरह बाधित रहेंगी, जबकि कुछ सड़कों पर रुट डाइवर्ट किए जाएंगे. परेड विजय चौक से शुरू होकर राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किला पर खत्म होगी. ये सभी रास्ते 23 और 26 जनवरी की सुबह से लेकर दोपहर करीब 12 बजे तक बंद रहेगें.

Advertisement

8 किलोमीटर लंबी इस परेड के लिये परेड रूट को ही बंद किया गया है. साथ-साथ कई और रास्तों को बंद रखा जाएगा. 26 जनवरी को राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक और नार्थ व साउथ एरिया भी बंद रहेंगे. राजपथ से क्रॉस होने वाले ट्रैफिक पर भी प्रतिबंध रहेगा. रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड और सी हेक्सागन इनमें शामिल हैं.

तिलक मार्ग, बहादुर शाहजफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर आंशिक रुप से क्रॉस ट्रैफिक पर प्रतिबंध रहेगा. इन रास्तों पर केवल उन्हीं गाड़ियों को दाखिल होने की इजाजत होगी, जिन पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी विशेष स्टीकर्स लगे होंगे. आम ट्रैफिक के लिए 23 जनवरी को ये प्रतिबंध सुबह पांच बजे से जबकि 26 जनवरी के लिए 25 की शाम से लागू हो जाएंगे.

ज्वाइंट सीपी (ट्रेफिक) गरिमा भटनागर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि परेड रूट को ध्यान में रखते हुए वो वैकल्पिक रुट का इस्तेमाल कर सकते हैं. साउथ दिल्ली से नार्थ दिल्ली जाने के लिए रिंग रोड से आश्रम चौक, सराय कालें खां से आईपी फ्लाईओवर से होते हुए राजघाट के रास्ते जा सकते हैं.

Advertisement

अरबिंदो चौक से सफदरजंग रोड से कमाल अतातुर्क मार्ग होते हुए कौटिल्य मार्ग से सरदार पटेल रोड होते हुए मदर टेरेसा क्रिसेंट से आरएमएल से बाबा खड़ग सिंह मार्ग तक पहुंच सकते हैं. पृथ्वी राज रोड से राजेश पायलट मार्ग से सुब्रमणियम मार्ग होते हुए मथुरा रोड के रास्ते भी निकला जा सकता है.

पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए रिंग रोड से भैरों रोड होते हुए मथुरा रोड के रास्ते राजेश पायलट मार्ग होते हुए पृथ्वी राज रोड के रास्ते पंचशील मार्ग से होते हुए रिज रोड तक पहुंचा जा सकता हैं.

भैरों रोड से मथुरा रोड, लोधी रोड से सफदरजंग रोड होते हुए तीन मूर्ती मार्ग होते हुए मदर टेरेसा क्रिसेंट से आगे जा सकते हैं. रिंग रोड से बुलेवार्ड रोड से बर्फ खाना चौक होते हुए रानी झांसी रोड से फैज रोड होते हुए देशबंधु गुप्ता रोड तक पहुंच सकते हैं.

अगर कोई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना चाहता है, तो टैफिक पुलिस ने उसकी व्यवस्था भी की है. साउथ दिल्ली से आने वाले लोग मदर टेरीसा रोड, बाबा खडक सिंह मार्ग, सीपी आउटर सर्कल, चेम्सफोर्ड रोड होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं.

वहीं, नार्थ दिल्ली से आने वाले लोग झंडेवालान रोड, देशबंधु गुप्ता रोड होते हुए पहाडगंज पहुंच सकते हैं. ईस्ट दिल्ली से आने वाले लोग आईएसबीटी से झंडेवालान रोड होते हुए स्टेशन आ सकते हैं.

Advertisement

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए साउथ दिल्ली के लोग आश्रक्म चौक होते हुए सराय काले खां रिंग रोड, राजघाट, यमुना बाजार, छाता रेल, कौडिया पुल से रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं.

एयर पोर्ट जाने के लिए रिंग रोड से धोला कुआं होते हुए आप एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं. साथ ही जिन लोगों के पास पर्सनल कार नहीं है, वो पार्क एंड राइड सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

जिनके पास अपने वाहन हैं, वो विनय मार्ग के पास फुटबॉल ग्राउंड में कार पार्क कर सकते हैं. साथ ही मेप में दिये गए ग्रीन लाइन वाले मार्ग खुली हुई सड़के हैं. जबकि रेड और नीले रंग की लाइन वाले रास्ते पूरी तरह प्रतिबंधित हैं. जिन लोगों को पास मिल चुका है, केवल वो इस प्रतिबंधित रास्ते से जा सकेगें.

26 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगें. पटेल चौक और रेसकोर्स मेट्रो स्टेशन भी सुबह 8 बजकर 45 मिनट तक बंद रहेगें. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पूरी तरह खुला रहेगा.

25 दिसंबर रात 12 बजे के बाद से परेड खत्म होने तक दिल्ली के बाहर से आने वाले तमाम कमर्शियल वाहनों के शहर में दाखिल होने पर प्रतिबंध रहेगा.

इतना ही नहीं इंटरस्टेट बसें भी आईएसबीटी और शिवाजी स्टेडियम पर ही रोक दी जाएंगी. इसके अलावा केंद्रीय सचिवालय, राजीव चौक और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन परेड खत्म होने तक बंद रहेंगे. बाकी स्टेशनों पर मैट्रों की सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी.

Advertisement

इसके अलावा जो लोग समारोह को देखने के लिए राजपथ की ओर जाने वालें होंगे, वे अपने साथ लैपटॉप, कैमरा, ट्रांजिस्टर, डिजिटल डायरी, रिमोट से बंद होने वाली कार की चाबी वगैरह नहीं ले जा सकेंगे. साथ ही किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री और पानी की बोतल तक अंदर ले जाने नहीं दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement