Advertisement

अब आधार को लेकर मारामारी, नोटबंदी जैसी कतारें

आधार कार्ड बनवाने के लिए अब नोटबंदी जैसी लाइनें लग रही हैं. नोटबंदी में जिस तरह पुराने नोट बदलकर नये नोट लेने की होड़ थी. ठीक वैसे ही आधार कार्ड बनवाने के लिए सरकारी आधार केंद्रों के बाहर आधी रात से ही लोग लाइन लगाना शुरू कर देते हैं.

आधार कार्ड बनवाने के लिए लगीं लंबी लाइनें आधार कार्ड बनवाने के लिए लगीं लंबी लाइनें
वंदना भारती/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

फर्जी कार्ड बनाए जाने और आधार की जानकारी लीक होने की खबरों के बाद दिल्ली के प्राइवेट आधार केंद्रों को केंद्र सरकार ने फिलहाल बंदकर दिया है. अब केवल चुनिंदा ऐसे केंद्रों में अाधार कार्ड बन रहे हैं, जो सरकार द्वारा अधिकृत हैं. नतीजतन आधार केंद्रों में आधी रात से ही लंबी कतारें लग रही हैं.

दिल्ली के प्रगति मैदान पर बने आधार केंद्र पर दूर-दूर से लोग आधार कार्ड बनवाने आ रहे हैं. अधिकतर लोग अपने बच्चों को स्कूल में दाखिलाकराने के लिए बच्चे का आधार कार्ड बनवाने आए हैं.

Advertisement

इस वजह से तड़के सुबह से ही इस केंद्र के बाहर लंबी कतारें लग जाती हैं, जिन्हें टोकन नंबर दिया जाता है. दोपहर होने तक उन लोगों का भी नंबर नहीं आ पाता, जो सुबह 6 बजे से लाइन में लगे होते हैं. 

कई लोग ऐसे हैं, जो बीते 3 दिन से आ रहे हैं. उनका नंबर ही नहीं आ रहा है. ऐसे में अब रात को यही रुकने के बारे में सोच रहे हैं. दरअसल, इस आधार केंद्र में पूरी दिल्ली की भीड़ के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से लोग आए हैं. ऐसे में लोगों को अपना पूरा दिन छुट्टी लेकर यहीं बिताना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement