Advertisement

Delhi News: लिफ्ट टूटने से 44 साल के शख्स की मौत, साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर का मामला

पिता-पुत्र लिफ्ट में थे तभी लिफ्ट नीचे आ गिरी. घटना में पिता को गंभीर चोट आई थी. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस हादसे में उनका बेटा भी घायल हुआ था, उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

दिल्ली (Delhi) के जैतपुर इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत की लिफ्ट टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के वक्त लिफ्ट नें मृतक का बेटा भी साथ ही था. उसे भी हादसे में गंभीर चोट आई है. घटना मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है.

पुलिस की जांच में लिफ्ट में मैकेनिकल कमी होने की बात सामने आई है. पुलिस ने कहा है कि लिफ्ट का रखरखाव सही से नहीं हो रहा था. इस कारण से वह नीचे आ गिरी और एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, घटना समसुल रोड, जैतपुर एक्सटेशन पार्ट टू की है. यहां बनी चार मंजिला बिल्डिंग ने रहने वाले 44 वर्षीय नवाब शाह पुत्र कासिम शाह अपने परिवार के रहा करता था. जिस बिल्डिंग में नवाब का घर था, वह चार मंजिला है. इसका निर्माण चार साल पहले ही हुआ था.

नवाब  का घर तीसरी मंजिल पर था और वो खुद भी पेशे से बिल्डर ही था. मंगलवार को नवाब अपने सात साल के बेटे फरहान के साथ तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट से आ रहा था. तभी इटके के साथ लिफ्ट नीचे आ गिरी. हादसे में नवाब को गंभीर चोट आई. वहीं, फराहान को भी मामूली चोट आई थीं.

आस-पास के लोगों ने लिफ्ट से निकाला 

लिफ्ट नीचे गिरते ही जोरदार आवाज आई. आस-पास मौजूद लोग लिफ्ट की ओर दौड़े. उसमें नवाब और बेटे को फंसा पाया. किसी तरह दोनों को बाहर निकाला गया. तुरंत ही जलोसा विहार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. मंगलवार शाम करीब पांच बजे गंभीर घायल नवाब ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement

अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. अस्पताल पहुंची पुलिस ने परिवारवालों ने घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. बिल्डिंग में पहुंची पुलिस ने लिफ्ट की भी जांच की. पुलिस ने पाया कि लिफ्ट का सही से रख-रखाव नहीं किया जा रहा था. हादसे की वजह मैकेनिकल समस्या रही. 

बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में आईपीसी की धारा 287, 337 और 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल बिल्डर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement