Advertisement

मनीष सिसोदिया ने झुग्गी बस्ती में किया सीवर लाइन का उद्घाटन

आम आदमी पार्टी सरकार जो काम पिछले 2 साल में नहीं कर पाई उसका उदघाटन नगर निगम चुनाव से ठीक पहले किया जा रहा है. हालांकि काम की लेटलतीफी के सवाल पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी, कांग्रेस पर आरोप मढ़ने में देरी नहीं की.

एमसीडी चुनाव के चलते राजनीति तेज एमसीडी चुनाव के चलते राजनीति तेज
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र की जवाहर झुग्गी बस्ती में सीवर लाइन का उदघाटन करने पहुंचे. अक्सर गंदगी से बेहाल रहने वाली इस बस्ती में सफाई देखकर झुग्गी वाले हैरान रह गए. यहां के लोगों का कहना है कि नेता आते हैं तो सफाई हो जाती है वरना फोन करने पर भी कोई गंदगी उठाने नहीं आता.

एमसीडी चुनाव के पहले इलाके में तमाम पार्टियों के बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर नज़र आने लगे हैं. हैरानी की बात है कि इलाके के छोटे नेता पार्टी के बड़े नेताओं को खुश करने के लिए जितना रुपया खर्च करते हैं उतने में एक गली को तो साफ़ किया ही जा सकता है.

Advertisement

सीवर लाइन का उदघाटन करने जल बोर्ड के बड़े अधिकारी, मंत्री कपिल मिश्रा भी पहुंचे. केजरीवाल सरकार का दावा है कि दिल्ली की पहली ऐसी झुग्गी जहां अगले एक साल में 4 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जाएगी. हैरानी की बात है कि आम आदमी पार्टी सरकार जो काम पिछले 2 साल में नहीं कर पाई उसका उदघाटन नगर निगम चुनाव से ठीक पहले किया जा रहा है. हालांकि काम की लेटलतीफी के सवाल पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी, कांग्रेस पर आरोप मढ़ने में देरी नहीं की.

आपको बता दें कि इलाके में गंदगी से बुरा हाल है. सफाई न होने पर नाली का पानी सड़क पर फैलने लगता है. झुग्गी वालों का कहना है कि कई शिकायतों के बाद यहां सुध लेने वाला कोई नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement