Advertisement

दिल्ली में नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास लगी आग पर काबू

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास पर्ल्स बिजनेस पार्क की इमारत में भीषण आग लग गई. रविवार को हुए इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. सूचना पाकर दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

बहुमंजिली इमारत होने की वजह से फायर ब्रिगेड को हुई मुश्किल बहुमंजिली इमारत होने की वजह से फायर ब्रिगेड को हुई मुश्किल
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास पर्ल्स बिजनेस पार्क की इमारत में भीषण आग लग गई. रविवार को हुए इस हादसे में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. सूचना पाकर दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

बहुमंजिली इमारत होने से दमकल को मुश्किल
जानकारी के मुताबिक इमारत के 10वीं मंजिल पर अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं लगाया जा सका है. बहुमंजिली इमारत होने की वजह से दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इमारत की ऊंचाई ज्यादा होने से आसपास की इमारतों पर भी खतरा होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

हादसे की जगह के पास टीवी टॉवर
हादसे की जगह के पास ही टीवी टॉवर भी मौजूद है. इसकी वजह से आग पर जल्द काबू पाने की जद्दोजहद जारी है. हादसे के बाद आसपास लोगों की भीड़ जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement