Advertisement

MCD की बाकी बची दो सीटों में से AAP-कांग्रेस को 1-1 सीट

बीती 14 और 21 तारीख को संपन्न हुए एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने जीत हासिल की है. आज उनके रिजल्ट घोषित हुए हैं. मौजपुर सीट जहां AAP के खाते में आई है. वहीं कांग्रेस ने सराय पीपल थला सीट जीत ली है.

एमसीडी उपचुनाव एमसीडी उपचुनाव
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

बीते माह संपन्न हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में बीजेपी ने तीनों नगर निगम पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने 10 साल की सत्ताविरोधी लहर को धता बताते हुए भी जीत हासिल की थी. इसे जहां पीएम मोदी के बरकरार जादू का असर कहा गया. वहीं इसे राष्ट्रीय राजधानी से आम आदमी पार्टी का उतरता बुखार भी कहा गया. हालांकि इस बीच राजधानी के दो वार्ड मौजपुर और सराय पीपल थला में उपचुनाव संपन्न हुए. इन वार्डों में क्रमश: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इन दोनों वार्ड पर वोट 14 और 21 मई को पड़े थे. आज वोटों की गिनती संपन्न हुई.

Advertisement

AAP ने जीती मौजपुर सीट
दिल्ली प्रदेश में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने मौजपुर सीट जीत ली है. AAP प्रत्याशी रेशमा ने यहां जीत हासिल की है. उन्हें कुल 9374 वोट मिले हैं. वह अपने निकटतम प्रत्याशी (कांग्रेस) से 699 वोट आगे रही हैं. कांग्रेस की रेखा शर्मा को यहां 8374 वोट मिले हैं. बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर रही है. इसे बीजेपी के गिरते ग्राफ के तौर पर देखा जा रहा है. यहां बीजेपी प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई है. इससे पहले यह सीट बीजेपी के खाते में थी.

कांग्रेस ने जीती सराय पीपल थला सीट
देश और प्रदेश की सत्ता से दूर कांग्रेस के लिए भी ये उपचुनाव राहत की खबर लाए हैं. इसके अलावा ये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन के लिए भी यह अच्छी खबर है. कांग्रेस ने बीजेपी के प्रत्याशी को बुरी तरह हराया है. कांग्रेस के मुकेश गोयल को यहां 10946 वोट मिले हैं. बीजेपी को यहां 8203 वोट मिले हैं. वहीं AAP प्रत्याशी को यहां सिर्फ 2903 वोट मिले हैं. AAP प्रत्याशी की यहां जमानत जब्त हो गई है. इससे एक चीज पता चलती है कि झुग्गी-झोपड़ियों में अब भी कांग्रेस अपेक्षाकृत लोकप्रिय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement