Advertisement

MCD कर्मियों ने मंत्री के घर में फेंका कूड़ा, नायडू के घर प्रदर्शन, LG ने बुलाई आपात बैठक

सफाई कर्मचारियों के साथ यह बैठक दोपहर 2 बजे के करीब होगी. इससे पहले दिल्ली में MCD कर्मियों और डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अस्पतालों में बुरा हाल है. दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव में इंतरजेंसी सहित सभी सेवाएं ठप पड़ी हैं.

कपिल मिश्रा के घर के बाहर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन कपिल मिश्रा के घर के बाहर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

दिल्ली में MCD कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल के बाद बदरंग हो रही दिल्ली पर LG नजीब जंग ने आपात बैठक बुलाई है. बैठक के बाद नजीब जंग ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वो उनकी समस्या का समाधान जल्द करवाएंगे. इससे पहले दिल्ली में MCD कर्मियों और डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अस्पतालों में बुरा हाल है. दिल्ली के बाड़ा हिंदू राव में सिर्फ इंमरजेंसी सेवा चालू है. बाकी काम ठप हैं.

Advertisement

कपिल मिश्रा के घर के अंदर फेंका कूड़ा
6 दिन से प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों ने सोमवार से बेमियादी हड़ताल का ऐलान कर दिया. प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों ने दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा के घर के अंदर कूड़ा फेंक दिया और उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया.

नायडू के घर के बाहर भी किया प्रदर्शन
हड़ताली कर्मचारियों ने केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया. इससे पहले ये कर्मचारी सीएम आवास और दिल्ली विधानसभा अध्यत्र रामनिवास गोयल के घर के बाहर भी प्रदर्शन कर चुके हैं.

कैबिनेट बैठक भी आज
हड़ताल को लेकर दिल्ली कैबिनेट की बैठक भी होने वाली है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इसकी अध्यक्षता करेंगे.

कामकाज ठप
हड़ताल के बाद से एमसीडी में न सिर्फ कामकाज ठप है, बल्कि गुस्साए कर्मचारियों ने जगह-जगह कूड़ा डालकर दिल्ली की सड़कों का हाल बेहाल कर दिया है. अब दिल्ली के हालात और बिगड़ने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.

Advertisement

PWD ने बनाई टास्क फोर्स
हालांकि सरकार ने कूड़ा उठाने और साफ-सफाई के काम में PWD को लगा दिया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि PWD की करीब 90 गाड़ियों को इस काम का जिम्मा सौंपा गया है.

1 फरवरी से लागू होगा बढ़ा हुआ टोल टैक्स
एमसीडी ने फंड की कमी के चलते टोल टैक्स भी 7 से लेकर 66 फीसदी तक बढ़ा दिया है. नई दरें 1 फरवरी यानि सोमवार से से लागू होंगी. एमसीडी के करीब 1.5 लाख कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें न माने जाने की स्थिति में 1 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे.

MCD टीचर्स भी हड़ताल पर
कर्मचारियों के समर्थन में MCD के टीचर्स ने भी उतरने का फैसला किया है. सोमवार से टीचर्स भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में हिस्सा लेंगे और कर्मचारियों को उनका बकाया चुकाने और शर्तों को मानने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement