Advertisement

PWD मंत्री बोले- MCD कर्मी हड़ताल करना नहीं चाहते, उनसे जबरदस्ती कराई जा रही है

यह टास्क फोर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न इलाकों से कूड़ा उठाएगी. इस टास्क फोर्स में 100 ट्रक कूड़ा उठाने के काम में लगाए गए हैं. हर ट्रक पर 10 लोग रहेंगे.

पंकज श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को भी जारी रही. इस बीच, PWD मंत्री सत्येंद्र जैन की बनाई टास्क फोर्स दिल्ली में कूड़ा उठाने उतरी. वहीं, पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने खजूरी चौक पर सफाई अभियान चलाया.

100 ट्रक उतरे सड़कों पर
यह टास्क फोर्स सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विभिन्न इलाकों से कूड़ा उठाएगी. इस टास्क फोर्स में 100 ट्रक कूड़ा उठाने के काम में लगाए गए हैं. हर ट्रक पर 10 लोग रहेंगे.

Advertisement

सत्येंद्र जैन के घर अहम बैठक
उधर, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पूर्वी और उत्तरी दिल्ली के एमसीडी कमिश्नरों के साथ बैठक की. इसमें एमसीडी डॉक्टरों की हड़ताल पर चर्चा हुई. बैठक के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा कि एमसीडी कर्मी हड़ताल करना नहीं चाहते. उनसे हड़ताल जबरदस्ती कराई जा रही है.

केजरीवाल बोले- MCD कर्मियों को मिले पूरी सैलरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह एमसीडी कर्मियों की मांग का समर्थन करते हैं. उन्हें उनकी पूरी सैलरी मिलनी चाहिए.

MCD कर्मियों ने किया था प्रदर्शन
इससे पहले शनिवार को चार महीने से सैलरी न मिलने को लेकर हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया. वे सीएम आवास के बाहर भी प्रदर्शन कर चुके हैं, वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सरकार और एमसीडी के बीच फंड पर तकरार को लेकर आरोप लगाया है कि एमसीडी में सैलरी के नाम पर बड़ा घोटाला हो रहा है.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन कर एमसीडी और बीजेपी पर कई आरोप लगाए. सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में जितना पैसा दिल्ली सरकार को देना था, उतना वह दे चुके हैं. उन्होंने कहा, 'एमसीडी में वेतन के नाम पर घोटाला चल रहा है. इस बारे में कोई जांच नहीं कराई जा रही है.'

PWD कर्मचारी हटा रहे हैं कूड़ा
सिसोदिया ने आगे कहा, 'दिल्ली में लोगों की परेशानी बढ़ रही है. दिल्ली की साफ-सफाई जरूरी है, PWD के सभी अधिकारी लगे हुए हैं. PWD की 91 गाड़ियां लगाई गयी हैं, पुलिस को भी इसकी जानाकरी दी गयी है सुरक्षा के लिहाज से. सिसोदिया ने कहा कि रविवार तक स्थिति ठीक हो जाएगी.'

कहां गया इतना सारा पैसा?
उपमुख्यमंत्री ने एमसीडी को निशाने पर लेते हुए कहा, 'हम सवाल उठा रहे हैं कि दिल्ली सरकार सारा पैसा फिर चाहे वह नॉन प्लान हो या प्लान रिलीज कर चुकी है. बीजेपी के वक्त लोन और इंट्रेस्ट काटा जाता था. दिसंबर महीने की सैलरी नॉर्थ और नवंबर में ईस्ट की सैलरी मिल चुकी है. लेकिन जानबूझकर कूड़ा फेंकवाया जा रहा है.'

सिसोदिया ने आगे कहा, 'तीनों मेयर को चुनौती है कि पूरा अकाउंट डिटेल सामने रखे. आखिर 12 महीने की सैलरी का पैसा कहां डाइवर्ट हुआ. जो इनका पैसा बकाया है डीडीए से वो नहीं मांग रहे हैं. मेरे घर के आगे कूड़ा फेंकने से पैसा मिल जाए तो रोज कूड़ा फेंको. जिन एजेंसी से पैसा लेना हो वो लें. मेयर चाहें तो केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू से बात करें.' उपमुख्यमंत्री ने पुलिस और लोगों से अपील की है कि वह सरकार की मदद करें. उन्होंने एक बार फिर कहा कि एमसीडी को भंग कर देना चाहिए.

Advertisement

बीजेपी ने लगाया जाम
दूसरी ओर, इस मामले पर दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी ने भी मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. इससे विकास मार्ग पर जाम लग गया. इसकी वजह से कुछ ही देर में आईटीओ से नोएडा तक सड़क जाम हो गई.

गंदगी बढ़ी तो PWD ने बनाई टास्क फोर्स
इस बीच, कचरा हटवाने का जिम्मा PWD को सौंप दिया गया है. PWD मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक टास्क फोर्स बना दी है और पूरे शहर से कचरा हटाने का आदेश दिया है. इसके लिए करीब 100 ट्रक लगाए हैं और हर ट्रक पर 10 वर्कर रखे हैं. MCD कर्मियों के हड़ताल पर रहने से सड़कों पर गंदगी बढ़ने लगी है.

कांग्रेस ने BJP और AAP पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल ने दिल्ली और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, यह कौन तय करेगा कि कौन सही है और कौन गलत? यह गृह मंत्रालय को तय करना है, लेकिन इन दोनों में रोजाना झगड़े होते हैं और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें मिलकर काम करना चाहिए.

1 फरवरी से लागू होगा बढ़ा हुआ टोल टैक्स
एमसीडी ने फंड की कमी के चलते टोल टैक्स भी 7 से लेकर 66 फीसदी तक बढ़ा दिया है. नई दरें 1 फरवरी से लागू होंगी. एमसीडी के करीब 1.5 लाख कर्मचारी बुधवार से हड़ताल पर हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि मांगें न माने जाने की स्थिति में 1 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement