Advertisement

एमसीडी में नहीं जीत पाए केजरीवाल, नरेला जोन पर बीजेपी का कब्जा

नरेला ज़ोन में समिति के अध्यक्ष पद पर बीजेपी पार्षद सुनीत चौहान चुन लिए गए हैं. सुनीत चौहान का चुनाव लॉटरी के ज़रिए हुआ, क्योंकि जोन मे दोनों पार्टियों के 11-11 पार्षद थे. उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी की ही पार्षद निशा मान लड़ रही थी, लेकिन बीजेपी ने बीएसपी के पार्षद जयभगवान को अपने पाले में कर लिया और उपाध्यक्ष पद पर निशा मान का नामांकन वापस कराकर जयभगवान को जीता दिया. इसके साथ ही स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर बीजेपी के आनंद सिंह चुन लिए गए.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
रवीश पाल सिंह/कपिल शर्मा/अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

बवाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद पार्टी को बीजेपी के हाथों नॉर्थ एमसीडी में रणनीतिक तौर पर हार का सामना करना पड़ा है. संख्या के लिहाज़ से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जो़न में आम आदमी पार्टी ने अपना बोर्ड बनाने की तैयारी कर ली थी. इसके लिए पार्टी ने एल्डरमैन का भी सहारा लिया, लेकिन अंत में बीजेपी ने बाजी अपने पक्ष में पलट ली. नतीजा यह रहा कि नरेला ज़ोन समिति के सभी पदों पर बीजेपी के पार्षद काबिज़ हो गए.  

Advertisement

नरेला ज़ोन में समिति के अध्यक्ष पद पर बीजेपी पार्षद सुनीत चौहान चुन लिए गए हैं. सुनीत चौहान का चुनाव लॉटरी के ज़रिए हुआ, क्योंकि जोन मे दोनों पार्टियों के 11-11 पार्षद थे. उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी की ही पार्षद निशा मान लड़ रही थी, लेकिन बीजेपी ने बीएसपी के पार्षद जयभगवान को अपने पाले में कर लिया और उपाध्यक्ष पद पर निशा मान का नामांकन वापस कराकर जयभगवान को जीता दिया. इसके साथ ही स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर बीजेपी के आनंद सिंह चुन लिए गए.

एमसीडी चुनाव के बाद यहां पार्षदों का आंकड़ा ऐसा था कि बहुमत के आधार पर बीजेपी अपना बोर्ड बना सकती थी. इसी बीच आम आदमी पार्टी की सत्ता वाली दिल्ली सरकार ने नरेला ज़ोन में छह एल्डरमैन मनोनीत कर दिए. इससे ज़ोन में आप के पार्षदों की संख्या बढ़ गई और आप बहुमत में आ गई. हालांकि अंतिम बाजी बीजेपी ने बीएसपी के पार्षद को अपने पाले में लाकर पलट दी.

Advertisement

सफाई अभियान चलाएगी एमसीडी

आने वाले बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए नॉर्थ एमसीडी अगले एक महीने तक विशेष सफाई अभियान चलाएगी. नॉर्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल के मुताबिक अगले दो महीने तक त्योहारों के चलते बाज़ारों और सार्वजनिक जगहों पर लोगों की भीड़ बहुत रहेगी. अभियान के दौरान सभी 6 जोनों के अंतर्गत पड़ने वाले इलाकों, नालों और नालियों की सफाई, ढलाव घरों की सफाई और कूड़े के निपटान पर खास ध्यान दिया जाएगा. बाज़ारों में सफाई के लिए जहां मार्केट एसोसिएशन का सहयोग लिया जाएगा तो वहीं इस मुहिम के दौरान रिहायशी इलाकों में सफाई के लिए स्थानीय आरडब्लूए की मदद ली जाएगी. मेयर, कमिश्नर के अलावा अन्य अधिकारी और पार्षद साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी.  

मेयर के मुताबिक सफाई के अलावा सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने, पार्कों की सफाई को भी अभियान के दौरान विशेष तवज्जों दी जाएगी. मेयर ने बताया कि कमिश्नर ने इसके लिए विशेष टीम बनाई है. इस मुहिम के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि बाज़ारों में प्लास्टिक की थैलियों पर भी रोक लगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement