Advertisement

दिल्ली में फिर बढ़े डेंगू-मलेरिया के मामले, चिकनगुनिया से मिली राहत

सोमवार को एमसीडी की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई, उसमें बताया गया है कि बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 545 मामले दर्ज किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के 545 नए मामलों में से अकेले दिल्ली में 225 मामले थे. वहीं 320 मामले अन्य राज्यों के थे. इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू के मरीजों का कुल आंकड़ा 1730 तक पहुंच गया है. जिनमें से 829 मरीज़ दिल्ली के हैं, तो वहीं 901 मामले अन्य राज्यों से आये मरीजों के हैं.

बढ़े डेंगू के मामले (फाइल फोटो) बढ़े डेंगू के मामले (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

दिल्ली में मानसून की बारिश के बाद बढ़ी उमस ने डेंगू के मरीजों की तादाद 1700 के पार कर दी है. हालांकि चिकनगुनिया से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है, क्योंकि बीते हफ्ते सबसे कम मामले चिकनगुनिया के ही सामने आए.

सोमवार को एमसीडी की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई, उसमें बताया गया है कि बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 545 मामले दर्ज किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के 545 नए मामलों में से अकेले दिल्ली में 225 मामले थे. वहीं 320 मामले अन्य राज्यों के थे. इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू के मरीजों का कुल आंकड़ा 1730 तक पहुंच गया है. जिनमें से 829 मरीज़ दिल्ली के हैं, तो वहीं 901 मामले अन्य राज्यों से आये मरीजों के हैं.

Advertisement

मलेरिया भी डेंगू से ज्यादा पीछे नहीं है. सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक मलेरिया के 120 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद मलेरिया के कुल मामले बढ़कर 712 तक पहुंच चुके हैं. हालांकि इस बीच राहत बस इतनी सी है कि चिकनगुनिया के बेहद कम मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में चिकनगुनिया के 40 नए मामले सामने आए. जिसमें से दिल्ली के 21 और अन्य राज्यों के 19 मामले हैं. अब दिल्ली में चिकनगुनिया के कुल मामले बढ़कर 432 हो गए हैं. जिसमें से 259 दिल्ली के हैं तो वहीं 320 मामले दूसरे राज्यों से आए मरीजों के हैं.

1 लाख 46 हज़ार घरों में मिली ब्रीडिंग

एमसीडी के मुताबिक इस साल सितंबर के पहले हफ्ते तक दिल्ली में कुल 1 लाख 46 हज़ार 614 घरों में मच्छरों की ब्रीडिंग पाई गई है. वहीं 1 लाख 23 हजार 155 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा इस साल अब तक 20 हज़ार 99 लोगों को प्रोसिक्यूट भी किया जा चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement