Advertisement

नजीब जंग के आरोपों में दम नहीं, हमारा मुंह ना खुलवाएं: सत्येंद्र जैन

एजेंसी बनाने के नजीब जंग के आरोप पर जैन ने कहा कि हमने करप्शन रोकने के लिए हेल्पलाइन बनायी है, इसलिए वह तिलमिला गए है. वहीं ACB के ऊपर नजीब जंग ने केंद्र के कहने पर BSF लगाई.

सत्येन्द्र जैन का जंग पर पलटवार सत्येन्द्र जैन का जंग पर पलटवार
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि आरोप कोई भी लगा सकता है, आरोप से क्या होता है. पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग को जवाब देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार चाहे तो ट्रेनिंग पर किसी को भी भेज सकती, आखिर क्यों नजीब जंग ने 5 दिन को 5 हफ्ते कह दिया गया. सत्येंद्र जैन ने अपनी बेटी पर बोलते हुए कहा कि सौम्या के पैसे मैंने दिए थे, वहीं जैन ने कहा कि नजीब साहब के चमचों ने उन्हें खूब बरगलाया है, नजीब जंग अब रिटायर हो गए हैं तो आराम करें.

Advertisement

एजेंसी बनाने के नजीब जंग के आरोप पर जैन ने कहा कि हमने करप्शन रोकने के लिए हेल्पलाइन बनायी है, इसलिए वह तिलमिला गए है. वहीं ACB के ऊपर नजीब जंग ने केंद्र के कहने पर BSF लगाई. अपने ओएसडी निकुंज अग्रवाल पर बोलते हुए जैन ने कहा कि निकुंज को चीन भेज दिया ये बेबुनियाद आरोप है, ये सभी झूठे आरोप हैं. हमने कहा तो उन्होंने किया. हम पार्ट टाइम पॉलिटिशियन हैं, कुछ लोग फुल टाइम हैं. जैन ने कहा कि Dcw ने 2 साल में जो काम किया वो 20 साल में नहीं किया गया. जैन ने कहा कि पंजाब चुनाव के मद्देनजर ये किया जा रहा है, हम चाहते हैं कि लोग हमारा मुंह ना खुलवाये.

गौरतलब है कि नजीब जंग ने इंडिया टुडे के करण थापर को दिए इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली सरकार ने कई गैरकानूनी कार्य किए हैं. उन्होंने खासकर अरविंद केजरीवाल के रिश्तेदार निकुंज अग्रवाल की स्वास्थ्य विभाग में नियुक्ति को नियम से परे बताते हुए यह भी कहा था कि वे सरकारी खर्च पर चीन गए थे. इसी से नाराज दिल्ली सरकार जंग के ख‍िलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रही है

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement