Advertisement

59 बार नोटबंदी का नियम बदलने के लिए, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो मोदी सरकार का नाम: AAP

आम आदमी पार्टी ने बार बार नोटबंदी के नियम बदलने को देश के साथ धोखा बताते हुए पीएम मोदी के उस विज्ञापन पर सवाल उठाए हैं, जिसमें 30 दिसंबर तक बिना जल्दबाजी किए बैंक या डाकघर में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बदलने और जमा करने का दावा किया गया था.

'आप' नेता आशुतोष 'आप' नेता आशुतोष
मोनिका शर्मा/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

आम आदमी पार्टी ने बार बार नोटबंदी के नियम बदलने को देश के साथ धोखा बताते हुए पीएम मोदी के उस विज्ञापन पर सवाल उठाए हैं, जिसमें 30 दिसंबर तक बिना जल्दबाजी किए बैंक या डाकघर में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट बदलने और जमा करने का दावा किया गया था.

कंफ्यूजन में हैं पीएम मोदी
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) नेता आशुतोष एक के बाद एक कई ताने मोदी सरकार को मारते हुए कहते हैं कि नोटबंदी को लेकर अबतक का 59 आदेश आ चुका है. आजतक किसी पीएम ने इतनी जल्दी फैसले नहीं बदले होंगे लेकिन ऐसा लगता है कि पीएम मोदी बहुत कंफ्यूज हैं.

Advertisement

आरबीआई लाई नया नियम
दरअसल आरबीआई के नए नियम के मुताबिक अब बैंक में 5 हजार रुपए से ज्यादा 500 या 1,000 के पुराने नोट जमा करने वाले ग्राहक को एक लंबी पूछताछ और कई सवालों से गुजरना होगा. इस नए नियम का हवाला देते हुए आशुतोष ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान वाले उस ट्वीट को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया जो 12 नवंबर को किया था.

आम आदमी पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि जितनी तेजी से नोटबंदी के नियम बदले जा रहे हैं, इसके लिए मोदी सरकार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में 'आप' नेता दिलीप पाण्डेय ने केंद्र सरकार से ये 2 सवाल भी पूछेः

1. वित्त मंत्री देश को नोटबंदी के दुष्परिणाम से कब अवगत कराएंगे?

2. 30 दिसंबर के बाद किस तारीख से इस देश का आम आदमी बिना किसी शर्त के बैंक से रुपए निकाल पाएगा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement