Advertisement

दिल्ली की सफाई के लिए एमसीडी को 300 करोड़ देगी केंद्र सरकार, मांगा प्रस्ताव

एमसीडी के तीनों मेयरों ने गुरुवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की और दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने तीनों मेयरों को  हिदायत देते हुए कहा, हम चाहते हैं कि दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान सबसे ज्यादा सफल हो.

एमसीडी के मेयरों ने वेंकैया नायडू से की मुलाकात एमसीडी के मेयरों ने वेंकैया नायडू से की मुलाकात
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में सफाई का सिलसिला चल रहा है, लेकिन राजधानी दिल्ली में काफी गंदगी है. दिल्ली में नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच टकराव अब आम बात हो गई है. यही वजह है कि चाहे दिल्ली की सड़कों पर गंदगी हो या फिर मानसून के दौरान जलभराव, केजरीवाल सरकार और बीजेपी शासित नगर निगम एक दूसरे पर तीर चलाते रहते हैं.

Advertisement

एमसीडी के तीनों मेयरों ने गुरुवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की और दिल्ली की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने तीनों मेयरों को  हिदायत देते हुए कहा, हम चाहते हैं कि दिल्ली में स्वच्छ भारत अभियान सबसे ज्यादा सफल हो.

मशीनों की खरीद के लिए 100-100 करोड़ मिलेंगे

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने तीनों नगर निगम के मेयरों को प्रस्ताव देने के लिए कहा. जिसके बाद दिल्ली के तीनों नगर निगम को स्वच्छ भारत अभियान के तहत मशीनें खरीदने के लिए 100-100 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

रेलवे की जमीन पर टॉयलेट बनाएगी दिल्ली सरकार

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की. इस दौरान केजरीवाल ने नायडू से रेलवे की जमीनों पर टॉयलेट बनाने की इजाजत मांगी.

Advertisement

केजरीवाल ने बताया कि वह बीते 2 वर्षों में दस हजार से भी ज्यादा टॉयलेट दिल्ली में बनवा चुके हैं. लेकिन अभी भी दिल्ली में पटरी के किनारे लोग शौच करते हुए नजर आते हैं. लिहाजा दिल्ली सरकार को इजाजत दी जाए कि वह रेलवे की जमीन पर टॉयलेट बना सके.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वेंकैया नायडू ने इस मसले पर सकारात्मक रुख दिखाया है. आने वाले दिनों में अगर दिल्ली सरकार को इस तरह की इजाजत मिल जाती है तो दिल्ली को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए बड़ा कदम होगा. केजरीवाल ने कहा कि मंत्री से डीडीए की जमीन पर भी टॉयलेट बनाना चाहते हैं लिहाजा कुछ जगह डीडीए की जमीन भी दी जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement