Advertisement

GST कॉन्क्लेव में बोले वेंकैया नायडू- 'नहीं पसंद मोदी' इसलिए GST विरोध कांग्रेस की मजबूरी

पूरे देश को जीएसटी समझाने के लिए आजतक की कोशिश के चलते आयोजित जीएसटी कॉन्क्लेव के पहले सत्र में अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर वेंकय्या नायडू ने जीएसटी और उसकी हकीकत पर अपनी बात कही.

GST आजतक कॉन्क्लेव का आगाज, नायडू ने कहा कांग्रेस विरोध के लिए मजबूर GST आजतक कॉन्क्लेव का आगाज, नायडू ने कहा कांग्रेस विरोध के लिए मजबूर
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

पूरे देश को जीएसटी समझाने के लिए आजतक की कोशिश के चलते आयोजित जीएसटी कॉन्क्लेव के पहले सत्र में अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर वेंकय्या नायडू ने जीएसटी और उसकी हकीकत पर अपनी बात कही. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई ने की. सत्र की शुरुआत करते हुए केन्द्र मंत्री नायडू ने पहले आजतक कॉन्क्लेव के मंच पर घंटी बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि जीएसटी के पक्ष में उनकी सबसे बड़ी दलील यह है कि इससे पूरे देश को एक टैक्स ढ़ाचे में पिरोने के साथ-साथ पूरे देश कि एकीकृत बाजार बनाया जाएगा.

Advertisement

GST की परिकल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने की थी. इसके बाद आने वाली सभी सरकारों ने जीएसटी को हकीकत में बदलने में अपना अहम योगदान दिया. इसके चलते ही संसद के दोनों सदनों ने इसे पारित किया. लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब विपक्ष जीएसटी कार्यक्रम का इसका विरोध कर रहा है. जबकि हकीकत यह है कि विपक्ष समेत देश के किसी राजनीतिक दल को जीएसटी के किसी प्रावधान से कोई दिक्कत नहीं है.

राजदीप ने नायडू से पूछा कि आखिर जीएसटी पर जब पूरा विपक्ष तैयार है तो वह किन कारणों से इसके उद्घाटन समारोह का विरोध कर रहे हैं. नायडू का मानना है कि विपक्ष इसका विरोध महज इसलिए कर रही है जिससे वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांस्फॉर्म को सफल होता नहीं देखना चाहते क्योंकि यह उनकी राजनीतिक है. नायडू के मुताबिक जब विपक्ष समेत देश के सभी राजनीतिक दल जीएसटी मसौदे पर एकमत है, ऐसे में उनका विरोधो सिर्फ यह दिखाता है कि वह प्रधानमंत्री के साथ खड़े होने में हिचक रहे हैं.

Advertisement

वहीं जीएसटी से एक सबसे बड़े फायदे पर बोलते हुए नायडू ने कहा कि रियल एस्टेट रेगुलेशन अथॉरिटी (रेरा) से घर खरीदारों को बड़ा फायदा मिलेगा. केन्द्र सरकार की सस्ते घर की कोशिश को सफल करने का मौका रिएल एस्टेट क्षेत्र में सरकार की कोशिशों और जीएसटी लागू होने के बाद देखने को मिलेगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement