Advertisement

कुमार के समर्थन में मुनव्वर राणा, कहा- केजरीवाल को कहा था विश्वास को राज्यसभा भेजो

उन्होंने राज्यसभा में अपनी बिरादरी की नुमाइंदगी के लिए कुमार का समर्थन किया और लिखा, 'हमने 2 साल पहले दिल्ली विधानसभा में हो रहे मुशायरे में माइक पर मुख्यमंत्री केजरीवाल जी से कहा था कि कुमार विश्वास को राज्यसभा भिजवाइये, ताकि हमारी बिरादरी की भी नुमाइंदगी हो सके.'

मुनव्वर राणा मुनव्वर राणा
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

राज्यसभा सीटों को लेकर आम आदमी पार्टी में मचे घमासान के बीच मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भी ट्वीट कर कुमार विश्वास का समर्थन किया है. मुनव्वर राणा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपने ही अंदाज में कुमार विश्वास को राज्यसभा भेजने की अपील की है.

उन्होंने राज्यसभा में अपनी बिरादरी की नुमाइंदगी के लिए कुमार का समर्थन किया और लिखा, 'हमने 2 साल पहले दिल्ली विधानसभा में हो रहे मुशायरे में माइक पर मुख्यमंत्री केजरीवाल जी से कहा था कि कुमार विश्वास को राज्यसभा भिजवाइये, ताकि हमारी बिरादरी की भी नुमाइंदगी हो सके.' इस ट्वीट में उन्होंने एक शायरी भी लिखी, जिसमें लिखा था 'सियासत से अदब की दोस्ती बेमेल लगती है, कभी देखा है पत्थर पे भी कोई बेल गलती है?'

Advertisement

मुनव्वर राणा से पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी कुमार के राज्यसभा भेजने का समर्थन किया था. उन्होंने मंगलवार को इस संबंध में ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में हार्दिक ने लिखा, 'संसद में अगर कोई एक आदमी फर्जी राष्ट्रवादियों को चुप करा सकता है तो वो कुमार विश्वास है, पर पता नहीं आम आदमी पार्टी में किसे उनके क़द से असुरक्षा है कि पार्टी और मौका दोनों को खत्म करने पर तुले हैं?'

गौर हो कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के लिए संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता के नामों का ऐलान होने के बाद 'आप' में बवाल मचा हुआ है. गुरुवार को आप नेता गोपाल राय ने कुमार विश्वास को राज्यसभा न भेजने के फैसले का समर्थन करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement

गोपाल राय ने कहा कि कुमार विश्वास ने आप के विधायकों के साथ मिलकर पार्टी तोड़ने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने कहा कि क्या पार्टी को तोड़ने वाले को राज्यसभा भेज देना चाहिए?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement