Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी के ब्रांड एंबेसडर हो सकते हैं संजय दत्त

संजय दत्त नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर हो सकते हैं. खबर है कि एनडीएमसी ने इसके लिए दत्त से बात की है.

हाल ही में संजय दत्त अपनी सजा काटकर रिहा हुए हैं हाल ही में संजय दत्त अपनी सजा काटकर रिहा हुए हैं
रोशनी ठोकने/केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

फिल्म अभिनेता संजय दत्त नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर हो सकते हैं. खबर है कि एनडीएमसी ने इसके लिए दत्त से बात की है. हाल ही में दत्त टाडा केस में अपनी सजा काटकर यरवडा जेल से रिहा हुए हैं.

फिल्म और स्पोर्ट्स की कई बड़ी हस्तियों से संपर्क
एनडीएमसी चेयरमैन नरेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और स्मार्ट सिटी कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए हमने कुछ सेलिब्रेटिज से संपर्क किया है. हमने इसके लिए फिल्म और स्पोर्ट्स जगत के कई बड़ी हस्तियों से बात की है. इसके लिए कई लोग हमारी नजर में हैं. कुमार ने संजय दत्त से बातचीत के सवाल पर कुछ नहीं कहा.

Advertisement

नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और सोलर पैनल की जानकारी
नरेश कुमार ने एनडीएमसी के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि हम शहर के तमाम सीवर को नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ रहे हैं. ऐसे दस नए प्लांट बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी के लिए हमने कई सोलर पैनल सब स्टेशन बनाए हैं. चुने गए 23 सब स्टेशनों में हम 13 को पहले चरण में सोलर पैनल से लैस करेंगे. कुमार ने बताया कि इस पर करीब 9.75 करोड़ रुपये की लागत आएगी और 1.475 मेगावाट बिजली पैदा हो सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement