Advertisement

स्मार्ट सिटी का तमगा पाने के लिए तैयार एनडीएमसी

एनडीएमसी स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में बिजली पानी के साथ स्वास्थ्य और सफाई जैसे मुद्दों पर जोर देगी. एनडीएमसी के स्मार्ट सिटी का पूरा फोकस डिजिटल इंडिया बेस्ड होगा.

NDMC NDMC
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी का तमगा पाने के लिए एनडीएमसी तैयार है. पहले 20 स्मार्ट शहरों की सूची में जगह बनाने के बाद अब एनडीएमसी ने कमर कस ली है. अफसरों से लेकर कर्मचारियों तक सभी को स्मार्ट बनने और स्मार्ट काम करने की सलाह दी गई है.

एनडीएमसी स्मार्ट सिटी के दूसरे चरण में बिजली पानी के साथ स्वास्थ्य और सफाई जैसे मुद्दों पर जोर देगी. एनडीएमसी के स्मार्ट सिटी का पूरा फोकस डिजिटल इंडिया बेस्ड होगा.

Advertisement

नंबर वन स्मार्ट सिटी बनने का सपना
एनडीएमसी के सालाना बजट में ही ये तय हो गया था कि एनडीएमसी के लिए अगले 4 सालों में अगर सबसे अहम कुछ है तो वो है स्मार्ट सिटी का तमगा. और वो भी नम्बर वन स्मार्ट सिटी बनने का सपना. लिहाजा एनडीएमसी ने पहली सूची में स्थान बनाते ही काम करना शुरु कर दिया है. एनडीएमसी के मुताबिक अगले एक साल में इलाके के 18,500 पोल्स को स्मार्ट पोल में बदला जाएगा . मोबाइल टावर की तरह काम करने वाले इन पोल्स में 2500 सीसीटीवी कैमरे और एयर पॉल्यूशन मॉनिटरिंग डिवाइस फिट किया जाएगा. एलईडी ब्लब से लैस ये स्मार्ट पोल्स वाई-फाई कनेक्टिविटी के लिए भी काम आएंगे.

हर चीज हो स्मार्ट
एनडीएमसी फरवरी में इसके लिए टेंडर करने जा रही है. पार्किंग की दिक्कत से छुटकारा दिलाने के लिए एनडीएमसी एप्प बेस्ड पार्किंग सिस्टम तैयार कर रही है. यानी कि सेंसर के जरिए अब नई दिल्ली इलाके में पार्किंग की उपलब्धता की जानकारी हासिल की जा सकेगी. ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए लास्ट माइल कनेक्टिविटी और हाइब्रिड बसों को सड़कों पर उतारने में एनडीएमसी जुटी हुई है. स्मार्ट एनडीएमसी में ई-हॉस्पिटल की भी सुविधा होगी यानी लोग घर बैठ कर भी ई-हॉस्पिटल एप्लीकेशन के जरिए मरीज का रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. स्मार्ट स्कूल और स्मार्ट टॉयलेट भी एनडीएमसी की प्राथमिकता है.

Advertisement

गंदगी फैलाने और नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना
एनडीएमसी के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2761.97 करोड़ है, जिसमें से करीब 500 करोड़ रुपये शहरी विकास मंत्रालय की ओर से एनडीएमसी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए दिया जाएगा. डिजिटल इंडिया और क्लीन इंडिया मिशन के इर्द गिर्द बने इस पूरे प्रपोजल में कनॉट प्लेस की ही तरह हैप्पीनेस सेंटर और कल्चरल जोन बनाने की योजना है. इसी के चलते अगले 6 महीने में कनॉट प्लेट के इनर सर्किल को व्हीकल फ्री बनाने पर भी एनडीएमसी काम कर रही है. आपको बता दें कि एनडीएमसी मौके पर ही ई-चालान करने की तैयारी में है. यानी गंदगी फैलाने और नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं. जुर्माने के तौर पर एनडीएमसी 5000 रुपये तक वसूलने की योजना बना रही है.

झुग्गियां भी होंगी स्मार्ट
एनडीएमसी इलाके में आने वाले झुग्गी बस्तियों को भी स्मार्ट रुप देकर बसाया जाएगा. एनडीएमसी के मुताबिक झुग्गी में रहने वाले लोगों की जीवन शैली को बदलने और स्मार्ट बनाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग देने की भी योजना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement