Advertisement

भीषण गर्मी में बढ़ रहे डेंगू के मामले, अब तक 15 मरीज आए सामने

एमसीडी के मुताबिक इस साल 1 जनवरी से लेकर 26 मई तक दिल्ली में कुल 19 हजार 205 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है. इसके अलावा 24 हजार के करीब लीगल नोटिस जारी किए गए हैं.

दिल्ली में डेंगू के मामले सामने आ रहे दिल्ली में डेंगू के मामले सामने आ रहे
रणविजय सिंह/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस बीच दिल्ली में डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं. एमसीडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मई में डेंगू के 3 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 15 तक पहुंच गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि अभी तक डेंगू से किसी की मौत की खबर नहीं आई है.  

Advertisement

19 हजार से ज्यादा घरों में मिला लार्वा

एमसीडी के मुताबिक इस साल 1 जनवरी से लेकर 26 मई तक दिल्ली में कुल 19 हजार 205 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है. इसके अलावा 24 हजार के करीब लीगल नोटिस जारी किए गए हैं. नोटिस देने के बाद भी जिनके यहां मच्छरों के प्रजनन के लिए उपयुक्त माहौल मिला ऐसे 1730 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. एमसीडी के मुताबिक मच्छरों का लार्वा मिलने के सबसे ज्यादा मामले साउथ दिल्ली में सामने आए हैं. यहां 9 हजार 972 घरों में लार्वा मिला है. इसके बाद नॉर्थ दिल्ली का नंबर आता है. जहां 5749 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है. वहीं, ईस्ट एमसीडी में भी अब तक 3484 घरों में लार्वा मिल चुका है.  

लीगल नोटिस दिए जाने के मामले में भी साउथ दिल्ली सबसे आगे है. यहां सबसे ज्यादा 11 हजार 634 लोगों को लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली में 6926 लोगों को तो वहीं ईस्ट दिल्ली में करीब 5524 लोगों को मई महीने के अंत तक लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं.

Advertisement

मलेरिया के भी 14 मामले

डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच मलेरिया भी दिल्ली में अपने पैर पसार रहा है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मलेरिया के मामले बढ़कर 14 तक जा पहुंचे हैं. हैरानी की बात ये है कि इनमें से 10 मामले तो अकेले मई महीने में ही सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement