Advertisement

दिल्ली में इस बीमारी ने समय से पहले दी दस्तक

एमसीडी के मुताबिक मच्छरों का लार्वा मिलने के सबसे ज्यादा मामले साउथ दिल्ली में सामने आए हैं. जहां 4 हज़ार 130 घरों में लार्वा मिला है. इसके बाद नॉर्थ दिल्ली का नंबर आता है. जहां 1685 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सना जैदी/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

दिल्ली में अभी भले ही भीषण गर्मी पड़ रही है लेकिन इसी गर्मी के बीच दिल्ली में डेंगू के मामले भी सामने आ रहे हैं. एमसीडी की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक 28 अप्रैल तक दिल्ली में डेंगू के कुल 12 मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा राजधानी में मलेरिया के भी अब तक 4 मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

हालांकि राहत की बात ये है कि बीते हफ्ते दिल्ली में डेंगू का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. वहीं इस बीमारी से दिल्ली में अभी तक किसी की मौत की भी खबर नहीं आई है.

Advertisement

6 हज़ार से ज्यादा घरों में मिला लार्वा

एमसीडी के मुताबिक इस साल 1 जनवरी से लेकर 28 अप्रैल तक दिल्ली में कुल 6 हज़ार 252 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है. इसके अलावा 9 हज़ार 418 लीगल नोटिस जारी किए गए हैं. नोटिस देने के बाद भी जिनके यहां मच्छरों के प्रजनन के लिए उपयुक्त माहौल मिला ऐसे 630 लोगों को जुर्माना लगाया गया है. एमसीडी के मुताबिक मच्छरों का लार्वा मिलने के सबसे ज्यादा मामले साउथ दिल्ली में सामने आए हैं. जहां 4 हज़ार 130 घरों में लार्वा मिला है. इसके बाद नॉर्थ दिल्ली का नंबर आता है. जहां 1685 घरों में मच्छरों का लार्वा मिला है.

वहीं ईस्ट एमसीडी भी अब तक 437 घरों में लार्वा मिल चुका है. लीगल नोटिस दिए जाने के मामले में भी साउथ दिल्ली सबसे आगे है. जहां सबसे ज्यादा 5 हज़ार 989 लोगों को लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली में 2315 लोगों को तो वहीं ईस्ट दिल्ली में करीब 1114 लोगों को अप्रैल महीने के अंत तक लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं.

Advertisement

अप्रैल में हुई बारिश है वजह

निगम अधिकारियों के मुताबिक अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश ने वातावरण ठंडा कर दिया था. जिसके चलते मच्छरों की संख्या और डेंगू के मामले तेजी से बढ़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement