Advertisement

NGT ने प्रदूषण पर मांगी MCD से रिपोर्ट

NGT ने नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव से उनका एयर क्वालिटी डाटा मांगा है. कोर्ट ने पूछा है कि सभी गुरुवारतक बताए कि दि‍वाली के बाद एकदम बढ़े प्रदूषण के बाद अभी की ताज़ा स्थिति क्या है. एनजीटी ने तमाम एजेंसियों को भी निर्देश दिए है कि वो PM 10 के 500 का स्तर जाने पर निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाए.

एनजीटी ने प्रदूषण पर मांगा जवाब एनजीटी ने प्रदूषण पर मांगा जवाब
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

NGT ने नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव से उनका एयर क्वालिटी डाटा मांगा है. कोर्ट ने पूछा है कि सभी गुरुवारतक बताए कि दि‍वाली के बाद एकदम बढ़े प्रदूषण के बाद अभी की ताज़ा स्थिति क्या है. एनजीटी ने तमाम एजेंसियों को भी निर्देश दिए है कि वो PM 10 के 500 का स्तर जाने पर निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाए.

Advertisement

दिल्ली सरकार की तरफ से आज एनजीटी को बताया गया है कि दिल्ली मे प्रदूषण का स्तर पिछले एक हफ्ते मे कम हुआ है और दिल्ली में अब कहीं भी PM 10 खतरनाक स्तर पर नहीं है. हालांकि कोर्ट ने दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को कल तक विस्तृत डाटा देने को कहा है. एनजीटी इस मामले मे कल फिर सुनवाई करेगा.

MCD से पूछे सवाल
एनजीटी ने दिल्ली की सभी MCD से बर्निंग की प्रक्रिया को रोकने के लिए प्रयासों के बारे में पूछा. जिसके जवाब में एमसीडी ने बताया कि अभी उन्होंने अभी तक 335 चालान किए है. इस एनजीटी आपने तो कहा था कि आपका तो स्टाफ ही कम है तो फिर आप लोग सब जगह बर्निंग को कैसे रोक पा रहे हो.

एनजीटी ने पूछा कि लैंडफ़िल साइट को लेकर भी आप लोग कुछ नहीं कर पाए हैं वहां पर ना सिर्फ कूड़ा जलाया जा रहा है बल्कि वहां पर कूड़ा ओवरफ्लो भी हो रहा है. एनजीटी ने कल तक सभी एमसीडी को कहा है कि कल तक उन्हें सभी सवालों के जवाब चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement