Advertisement

NGT का एमसीडी से सवाल, बताएं क्यों की है हड़ताल?

एनजीटी इस मामले मे मंगलवार को फिर सुनवाई कर सकता है, आज का दिन इस मामले मे एमसीडी के वकीलों को दिया गया है ताकि वो मामले के सभी पक्षों को पता लगाकर एनजीटी को रिपोर्ट कर सके.

एनजीटी का एमसीडी से सवाल एनजीटी का एमसीडी से सवाल
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

एनजीटी ने ईस्ट एमसीडी के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर एमसीडी के वकीलों से कहा कि वह बताएं कि हड़ताल के क्या कारण है. एक वकील ने एनजीटी के संज्ञान मे लाया कि कर्मचारियों को तन्खवाह न मिलने के कारण सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है, एनजीटी ने एमसीडी के वकीलों को कहा कि आम लोगों की दिक्कतों को और न बढ़ाया जाए और ईस्ट दिल्ली मे कूड़े के ढेर को जगह-जगह से हटाया जाए.

Advertisement

एनजीटी इस मामले मे मंगलवार को फिर सुनवाई कर सकता है, आज का दिन इस मामले मे एमसीडी के वकीलों को दिया गया है ताकि वो मामले के सभी पक्षों को पता लगाकर एनजीटी को रिपोर्ट कर सके. एमसीडी के वकीलों ने एनजीटी को बताया कि दिल्ली सरकार और कारपोरेशन के बीच कुछ समस्या है, ये समस्या फंड से जुड़ी हुई है और साथ ही कुछ और भी व्यावहारिक दिक्कतें हैं. इस मामले मे एनजीटी मंगलवार की सुनवाई में एमसीडी और दिल्ली सरकार को कुछ दिशानिर्देश दे सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement