Advertisement

Nirbhaya Gangrape Case:मुजरिमों की नई चाल, आज विनय दायर करेगा दया याचिका

निर्भया गैंगरेप मामले में मौत की सजा पाए 4 दोषियों में से एक दोषी विनय आज दया याचिका दाखिल कर सकता है. इससे पहले मुकेश की दया याचिका खारिज हो चुकी है जिसके खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगा रखी है और इस पर आज फैसला आना है.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

  • विनय की क्यूरेटिव पिटिशन हो चुकी है खारिज
  • तिहाड़ में अब तक 6 बार हो चुकी डमी फांसी

फांसी से बचने के लिए निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gangrape Case) और मर्डर केस के गुनहगारों ने नई चाल चली है. दोषी अक्षय ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटिशन दायर किया. इसके बाद आज बुधवार को एक और दोषी विनय दया याचिका दाखिल करेगा.

Advertisement

मौत की सजा पाए विनय की क्यूरेटिव पिटिशन को सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है. जबकि सुप्रीम कोर्ट में आज दोषी मुकेश की याचिका पर फैसला आएगा.

अब तक 4 डमी फांसी

इस बीच निर्भया के चारों दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाने जाने की तैयारी चल रही है. जेल में डमी फांसी देकर इसका अभ्यास किया जा रहा है. सोमवार को एक बार फिर इसका अभ्यास किया गया. अब तक 4 बार डमी फांसी दी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें---- निर्भया केस: दोषियों की फांसी में 5 दिन, तिहाड़ में हुआ डमी ट्रायल

13 जनवरी को भी डमी फांसी का अभ्यास किया गया था. इसमें चार पुतले बनाए गए और उसे फांसी पर लटकाया गया. सूत्रों के मुताबिक, पुतलों का वजन निर्भया के चार दोषियों के वजन से ज्यादा रख कर फांसी की डमी एक्सरसाइज की गई.

Advertisement

इससे पहले सोमवार दिन में जेल में दोषी अक्षय कुमार सिंह की पत्नी और मां ने उससे मुलाकात की. कल मंगलवार को भी सभी दोषियों के परिजनों से मुलाकात कराई गई.

दूसरी बार जारी हुआ डेश वारंट

निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों का नया डेथ वारंट कोर्ट ने पहले ही जारी कर दिया था. चारों दोषियों को अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा. इससे पहले मामले में दोषी मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहले ही खारिज कर दिया है.

इसे भी पढ़ें---- निर्भया केस: इंदिरा जयसिंह पर भड़के शिवराज, की कानून में बदलाव की मांग

पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को पहले 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाने की तारीख तय की थी, लेकिन इसके बाद दोषी मुकेश सिंह ने राष्ट्रपति के सक्षम दया याचिका लगा दी थी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा निर्भया के दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका खारिज होने के बाद कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement