Advertisement

निर्भया के चारों गुनाहगारों को मिली दया याचिका दाखिल करने की मोहलत

तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि 7 दिन के अंदर राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजें नहीं तो फिर तिहाड़ जेल आगे की कानूनी कार्यवाही यानी कि फांसी की सजा पर अपना कदम बढ़ाएगा.

गुनाहगारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए देश भर में हुआ था प्रोटेस्ट (फाइल फोटो-IANS) गुनाहगारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए देश भर में हुआ था प्रोटेस्ट (फाइल फोटो-IANS)
चिराग गोठी/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

  • निर्भया के गुनाहगारों को तिहाड़ जेल प्रशासन से नोटिस
  • दया याचिका दाखिल करने के बारे में पूछा गया
  • आरोपियों के पास अब केवल दया याचिका का विकल्प

निर्भया के चार गुनाहगारों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में पूछा गया है कि क्या वह 7 दिन के भीतर दया याचिका दाखिल करेंगे, अगर नहीं तो तिहाड़ जेल प्रशासन आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगा.

Advertisement

अगर दया याचिका नहीं दाखिल की जाती है तो तिहाड़ जेल प्रशासन लोअर कोर्ट में अर्जी दाखिल कर डेथ वारंट हासिल करने की कोशिश करेगा, जिसके बाद आरोपियों को फांसी दी जाएगी.

तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि 7 दिन के अंदर राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजें नहीं तो फिर तिहाड़ जेल आगे की कानूनी कार्यवाही यानी कि फांसी की सजा पर अपना कदम बढ़ाएगा.

गैंगरेप के आरोपी अक्षय, विनय और मुकेश तिहाड़ जेल में जबकि आरोपी पवन मंडोली जेल में बंद है. एक आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ में आत्महत्या कर ली थी.

निर्भया के गुनाहगारों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है. अब उनके पास राष्ट्रपति की दया का एक ही विकल्प है. तिहाड़ ने साफ-साफ नोटिस में कहा है कि 1 हफ्ते के अंदर दया याचिका दाखिल कर दें.

Advertisement

राष्ट्रपति को सजा माफ करने का अधिकार

संविधान के अनुच्छेद 72 के मुताबिक, राष्ट्रपति फांसी की सजा को माफ कर सकते हैं, स्थगित कर सकते हैं, कम कर सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं. लेकिन राष्ट्रपति अपनी मर्जी से ऐसा नहीं करते. संविधान में साफ कहा गया है कि राष्ट्रपति मंत्री परिषद से सलाह लेकर ही सजा माफ कर सकते हैं या उसमें छूट दे सकते हैं.

मौजूदा कानून के मुताबिक, मामले पर गृह मंत्रालय राष्ट्रपति को लिखित में अपना पक्ष देता है. इसे ही कैबिनेट का पक्ष मानकर राष्ट्रपति दया याचिका पर फैसला लेते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement