Advertisement

AAP सरकार ने ध्वनि प्रदूषण पर अपने ही आदेश की उड़ाई धज्जियां

एक कार्यक्रम के दौरान जमकर ढोल नगाड़ों और स्पीकर का बेजा इस्तेमाल किया गया जबकि ख़ुद दिल्ली सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में एक आदेश जारी करते हुए ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की बात कही थी.

ढोल नगाड़ों के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम ढोल नगाड़ों के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम
पंकज जैन/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

आम आदमी पार्टी की सरकार ने बुधवार को दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे (आईएसबीटी) पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण तो किया, लेकिन इसके लिए बस अड्डे पर की गई तैयारियों ने कई सवाल खड़े कर दिए.

कार्यक्रम के दौरान जमकर ढोल नगाड़ों और स्पीकर का बेजा इस्तेमाल किया गया जबकि ख़ुद दिल्ली सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में एक आदेश जारी करते हुए ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने की बात कही थी.

Advertisement

आदेश में लिखा गया था कि आईएसबीटी में ध्वनि प्रदूषण ख़तरनाक स्तिथि में पहुंच गया है और इसे रोकने के लिए तुरंत ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है. मगर इसके उलट आज आईएसबीटी में एक अलग ही तस्वीर देखने मिली. जहां एक तरफ मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और कैलाश गहलोत महाराणा प्रताप की प्रतिमा को माला पहना रहे थे तो ढोल नगाड़े के शोर ने उस दिल्ली सरकार के ध्वनि प्रदूषण वाले आदेश की आवाज़ को ही दबा दिया.

जब परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से इस बाबत सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "वो आदेश गाड़ियों की हॉन्किंग के लिए था. अब ध्वनि प्रदूषण के डर से आदमी बातचीत तो बंद नहीं कर देगा."

गौरतलब है कि आईएसबीटी में ध्वनि प्रदूषण को लेकर दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने बड़ा फैसला लिया था. दिल्ली के आईएसबीटी बस अड्डे पर अगर बस ड्राइवर ने तेज हॉर्न बजाया तो उन्हें 500 रुपये का जुर्माना और इसके अलावा तेज आवाज में यात्री को बुलाने पर भी 100 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश जारी हुआ था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement