Advertisement

उत्तरी एमसीडी का चुनावी बजट, कोई नया टैक्स नहीं, सौगातों की बरसात

शुक्रवार को पेश बजट में जनता को लुभाने के लिए योजनाओं का अंबार है. लेकिन आर्थिक संकट के बावजूद किसी नए कर का प्रावधान नहीं है.

उत्तरी एमसीडी का बजट पेश उत्तरी एमसीडी का बजट पेश
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:17 AM IST

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने साल 2017-18 में लोगों को टैक्स के बोझ से मुक्त रखा है. शुक्रवार को पेश बजट में जनता को लुभाने के लिए योजनाओं का अंबार है. लेकिन आर्थिक संकट के बावजूद किसी नए कर का प्रावधान नहीं है.

क्या है बजट में खास?

-26 स्क्वायर मीटर वाले मकानों पर संपति कर नहीं लगेगा

-85 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को संपति कर से राहत

Advertisement

- शालीमार बाग में 4 मंजिला वृद्धाश्रम बनेगा. इसमें 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे

- राजेंद्र नगर में 8 मंजिला पार्किंग बनाने पर 92 करोड़ रुपये खर्च होंगे

- निगम स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 3 बच्चों की बीमा रकम बढ़ाकर 1 लाख रुपये

-आजादपुर, मॉडल टाउन, बंगलो रोड, ईदगाह इलाकों में नगर निगम भवनों का पुनर्विकास

-एमसीडी (साउथ) से लीज-रेंट के जरिये 200 करोड़ रुपये मिलेंगे

विपक्ष का वॉकआउट
हालांकि बजट पेश करने के दौरान विपक्षी सदस्यों ने वॉकआउट किया. उनका आरोप था कि बजट को निगम की आर्थिक हालात नहीं बल्कि आने वाले निकाय चुनावों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement