Advertisement

AAP का आरोप- बीजेपी और उप राज्यपाल की सरपरस्ती में हुआ जमीन घोटाला

दिलीप पाण्डेय ने कहा, 'चूंकि नगर निगम जैसे संस्थान उप-राज्यपाल के अधीन आते हैं. यह मुमकिन ही नहीं है कि जमीन घोटाले की जानकारी उन्हें न हो. इस पूरे प्रकरण की जानकारी दिल्ली के उप-राज्यपाल के साथ-साथ एमसीडी कमिश्नर, अधिकारियों और बीजेपी नेताओं को भी थी. सवाल है कि बीजेपी इस भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है?'

आम आदमी पार्टी के नेता आम आदमी पार्टी के नेता
मणिदीप शर्मा/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

एमसीडी में काफी समय से काम कर रही एडिशनल कमिश्नर रेणु जगदेव ने कमिश्नर मधुप व्यास पर करोड़ों रुपये के जमीन घोटाले का आरोप लगाया है. वहीं इसे मसले को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उप राज्यपाल और बीजेपी पर निशाना साधा है.

पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के उप राज्यपाल और बीजेपी शासित एमसीडी की मिलीभगत से यह जमीन घोटाला हुआ है. आम आदमी पार्टी ने इसे दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा भूमि घोटाला करार दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने कहा, 'आम आदमी पार्टी बीजेपी शासित निगम द्वारा किए गए भ्रष्टाचारों का खुलासा समय-समय पर करती रही है. उसी कड़ी में दिल्ली के इतिहास में हुए सबसे बड़े भूमि घोटाले के कुछ सुबूत हमारे हाथ लगे हैं.'

Advertisement

दिलीप पांडेय ने नॉर्थ एमसीडी की एडिशनल कमिश्नर रेनू जगदेव की चिट्ठी का हवाला. उन्होंने कहा, 'यह चिठ्ठी इस बात का सुबूत है कि किस तरह से उत्तरी नगर निगम ने खैबर-पास गांव में 95 एकड़ ज़मीन अवैध तरीके से एक बिल्डर को दे दिया. इस जमीन की अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपये है. यह साफ-साफ बीजेपी द्वारा अपने लोगों को फायदा पहुंचाने का मामला है.

दिलीप पांडेय ने कहा, 'चूंकि नगर निगम जैसे संस्थान उप-राज्यपाल के अधीन आते हैं. यह संभव ही नहीं है कि इसकी जानकारी उन्हें न हो. इस पूरे प्रकरण की जानकारी दिल्ली के उप-राज्यपाल के साथ-साथ एमसीडी कमिश्नर, अधिकारियों और बीजेपी नेताओं को भी थी. सवाल है कि बीजेपी इस भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है?'

बता दें कि दिल्ली एमसीडी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कमिश्नर पर ही एक आला अधिकारी ने इतना बड़ा आरोप लगाया है. माना जा रहा है कि इस मसले पर राजनिवास गंभीरता दिखा सकता है. जांच के आदेश जारी कर सकता है. वैसे तो एमसीडी घोटालों के लिए बदनाम है, लेकिन इस घोटाले ने सबको हैरानी में डाल दिया है.

Advertisement

जांच के लिए समिति गठित

मेयर आदेश गुप्ता ने इस मामले पर कहा कि आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. कमेटी में चीफ विजिलेंस ऑफिसर दीपक पुरोहित, एडिशनल कमिश्नर एस के भंडारी और एडिशनल कमिश्नर युवी त्रिपाठी शामिल हैं. कमेटी एक महीने के अंदर सभी आरोपों की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement