मोदी और सलमान पतंग 15 अगस्त पर आसमान में लहराने को बेताब

पिछले कई सालों से दिल्ली में 15 अगस्त पर लोग पतंग बाजी करते आए हैं. दिल्ली में इस बार पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंगों की खास मांग है.

Advertisement
बच्चों में कार्टून पतंग की मांग बच्चों में कार्टून पतंग की मांग

रजत सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

दिल्ली में 15 अगस्त के दिन आजादी का जश्न तिरंगा फहराने के साथ पतंग उड़ाकर भी मनाया जाता है. इस बार बाजार में पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की भी डिमांड है.

दरअसल पिछले कई सालों से दिल्ली में 15 अगस्त पर लोग पतंग बाजी करते आए हैं. दिल्ली में इस बार पीएम मोदी की तस्वीर वाली पतंगों की खास मांग है. इसके अलावा बॉलीवुड के भाईजान सलमान की तस्वीर वाली पतंग की भी खूब बिक्री है. वहीं बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर्स की पतंगे भी बाजार में धूम मचा रही है.

Advertisement

पहले पतंग सिर्फ कागज की होती थी. लेकिन पिछले कुछ सालों में पतंग में बदलाव आया है अब बाजार में प्लास्टिक की पतंगे भी मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसे पतंगबाज भी हैं जो इस दिन के लिए खास बड़ी पतंग बनवाते हैं. गीता कॉलोनी प्रदीप की मानें तो वो सन् 1980 से पतंगों को जमा कर रहे हैं उनके पास तीस साल से भी ज्यादा पुरानी पतंगे और मांझे हैं जिन्हें वो किसी खजाने से कम नहीं मानते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement