Advertisement

PM ने BJP के नए दफ्तर की रखी नींव, कहा- कार्यकर्ताओं के बलिदान को समर्पित है ये ऑफिस

पीएम मोदी ने कहा कि 1950 के बाद से किसी भी राजनीतिक दल ने इतना विपरीत माहौल नहीं झेला, जितना आजादी के बाद बीजेपी और जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने झेला है. ये पार्टी किसी नेता के कारण नहीं चली है. सीएम या पीएम के कारण नहीं चली हैं, बल्कि कार्यकर्ताओं के कारण चली है.

पीएम मोदी पीएम मोदी
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:58 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बीजेपी के नए दफ्तर की नींव रखी. पीएम मोदी ने भूमि पूजन के बाद कहा कि यह कार्यालय कार्यकर्ताओं के बलिदान को समर्पित है. मोदी ने कहा, 'दुनिया को हम संदेश देने में कामयाब हुए हैं कि हम भीड़ के लिए नहीं संगठन के लिए काम करने वाले लोग हैं. नए बीजेपी दफ्तर के भूमि पूजन के कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवाणी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल समेत कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद थे.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि 1950 के बाद से किसी भी राजनीतिक दल ने इतना विपरीत माहौल नहीं झेला, जितना आजादी के बाद बीजेपी और जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने झेला है. ये पार्टी किसी नेता के कारण नहीं चली है. सीएम या पीएम के कारण नहीं चली हैं, बल्कि कार्यकर्ताओं के कारण चली है. इसलिए जितनी जमानतें हमने जब्त कराई हैं, उतनी किसी दल ने नहीं कराई हैं.'

ये बीजेपी का सुनहरा दौर
कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ये बीजेपी का सुनहरा दौर है. पार्टी सबसे ऊंचाई पर है और इसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है. उन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी के लिए लगा दिया. अमित शाह ने कहा, 'दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बनने वाले बीजेपी के नए मुख्यालय के भवन को 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य है. देश भर के सभी जिलों में पार्टी का अपना दफ्तर बनाने का जो सपना हमने 2015 में देखा था, उसे पूरा करने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हमने 250 जिलों में पार्टी दफ्तर में खोलने के लिए जमीन खरीद ली है.'

Advertisement

नए दफ्तर में दिखेगा परंपरा और आधुनिकता का समावेश
पार्टी के संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि नए भवन में जो भी सुविधाएं होगी, वो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए नहीं होंगी, बल्कि काम को बेहतर ढंग से किया जाए उसके लिए दी जाएंगी. इस पार्टी दफ्तर में परंपराओं और आधुनिकता का समावेश देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement