Advertisement

लालू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा-बबूल के पेड़ में बांधें राखी

बिहार में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे धूमधाम से इस पर्व को मनाया गया. अपने अलग अंदाज के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का रक्षाबंधन के दिन भी अलग ही अंदाज था. लालू प्रसाद ने पटना में अपने आवास में इस मौके पर पीपल के पेड़ में राखी बांधने के बाद पूरे देशवासियों को रक्षाबंधन शुभकामनाएं दी.

लालू प्रसाद यादव लालू प्रसाद यादव
सबा नाज़/सुजीत झा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

बिहार में रक्षाबंधन का त्योहार पूरे धूमधाम से इस पर्व को मनाया गया. अपने अलग अंदाज के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का रक्षाबंधन के दिन भी अलग ही अंदाज था. लालू प्रसाद ने पटना में अपने आवास में इस मौके पर पीपल के पेड़ में राखी बांधने के बाद पूरे देशवासियों को रक्षाबंधन शुभकामनाएं दी.

पीपल के पेड़ में राखी बांधने के पीछे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की ये दलील थी कि पीपल के पेड़ में कृष्ण भगवान का वास होता है इसलिए पीपल के पेड़ में उन्होंने राखी बांधी. लालू प्रसाद हों और राजनीति ना हो ये कतई संभव नहीं. लालू प्रसाद ने लगे हाथ बीजेपी पर हमला बोला. लालू प्रसाद ने कहा हम तो पीपल के पेड़ में राखी बांध रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बबूल के पेड़ में राखी बांधनी चाहिए. लालू प्रसाद का संकेत साफ था कि पीएम मोदी को उस पेड़ में राखी बांधनी चाहिए जिसमें सिर्फ कांटे होते हैं.

Advertisement

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व महिलाओं के प्रति आदर और सम्मान का पर्व है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर हम सब को महिलाओं के खिलाफ अत्याचार ना हो इसका संकल्प लेना चाहिए. लालू प्रसाद ने कहा कि समाज में महिलाओं को उचित सम्मान मिले इसके लिए हर वक्त प्रयास करना चाहिए. लालू प्रसाद ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, उनका शोषण ना हो रक्षाबंधन के दिन हम सब को इस बात का प्रण लेना चाहिए. लालू प्रसाद ने कहा जब तक महिलाएं आगे नहीं बढ़ती तब तक हमारा समाज और परिवार आगे नहीं बढ़ सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement