Advertisement

पंजाब चुनाव से पहले मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहे पीएमओ: केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि मनीष को फंसाने की कोशिश की जा रही है. पंजाब चुनाव से पहले मनीष को गिरफ्तार करने की तैयारी है. हम इसका स्वागत करते हैं. 19 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, ये अगले होंगे लेकिन वो शुंगलु साहब को गिरफ़्तार करने की हिम्मत दिखाएं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:23 AM IST

दिल्ली सरकार की 400 फाइलों की जांच के लिए गठित कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट उपराज्‍यपाल को सौंपने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कमेटी के मुखिया शुंगलु पर जमकर निशाना साधा है.

अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि शुंगलु कमिटी ने जानबूझकर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की है. शुंगलु साहब पर डीपीएस सोसाइटी के प्रेजिडेंट चुनाव में धोखाधड़ी करके चेयरमैन बनने का आरोप है. उनके ऊपर पैसे की हेराफेरी के आरोप हैं. जिसकी शिकायत एलजी को मई 2015 को दी गई थी और केंद्र को भी शिकायत भेजी. लेकिन कार्रवाई के बजाय केंद्र ने शुंगलु साहब को ये कहा कि ऐसी रिपोर्ट बनाओ कि केजरीवाल सरकार को फंसाओ हम तुम्हें बचा लेंगे.

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि मनीष को फंसाने की कोशिश की जा रही है. पंजाब चुनाव से पहले मनीष को गिरफ्तार करने की तैयारी है. हम इसका स्वागत करते हैं. 19 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, ये अगले होंगे लेकिन वो शुंगलु साहब को गिरफ़्तार करने की हिम्मत दिखाएं.

हालांकि जब सीएम केजरीवाल से ये सवाल पूछा गया कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऊपर क्या चार्ज हैं जो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. तो वो साफ जवाब देने की बजाय जवाब को घुमाते नजर आए. केजरीवाल ने कहा कि चार्ज बनाने में क्या जाता है. चार अंग्रेजी में लाइन ही तो लिखनी हैं. चार्ज आप कुछ भी लगा दो, चार्ज का कोई सर पैर ही नहीं है. हमारे जो विधायक गिरफ्तार हुए उनपर क्या चार्ज हैं? ये बेशर्म सरकार है, कोर्ट से रोज डांट खाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement