Advertisement

AAP ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर किया नोटबंदी का विरोध, नहीं शामिल हुए केजरीवाल और सिसोदिया

कपिल मिश्रा ने कहा कि कैलिफ़ोर्निया से आए बादाम छीलने वालों को नौकरी से निकाल दिया गया, मज़दूर और कामकाजी लोग लंगर में जाकर खाना खा रहे हैं क्योंकि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है.

सेंट्रल पार्क पर आप का प्रदर्शन सेंट्रल पार्क पर आप का प्रदर्शन
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

आम आदमी पार्टी ने नोटबंदी का विरोध सोमवार को एक अनोखे अंदाज में किया, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये पीएम मोदी के नोटबंदी वाले फैसले का विरोध किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में नोटबंदी पर एक एंथम सांग भी लांच हुआ जिसके वीडियो में अलग अलग न्यूज चैनल की खबरें दिखाई गई हैं. ये गाना आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने गाया है.

Advertisement

रुक गई कई परियोजना
इस दौरान कपिल मिश्रा ने कहा कि कैलिफ़ोर्निया से आए बादाम छीलने वालों को नौकरी से निकाल दिया गया, मज़दूर और कामकाजी लोग लंगर में जाकर खाना खा रहे हैं क्योंकि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है. जिस दिन शाम को मोदी जी ने नोटबंदी का निर्णय लिया ऐसा लगा कि कुछ बदलने वाला है. लेकिन यह बात पता लगे 5 मिनट भी नहीं हुए थे की 500/1000 के नोट बंद हो रहे हैं पता लगा कि 2000 का नोट आ रहा है. मोदी जी की टीम में कोई आतंकियों से मिला हुआ है तभी तो आतंकवादियों के पास नए असली नोट मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस फैसले की वजह से दिल्ली जल बोर्ड की बहुत सी परियोजनाएं रुक गई है.

भ्रष्टाचार नहीं हुआ खत्म
मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी मोदी सरकार को नोटबंदी के लिए जमकर घेरा, जैन ने कहा कि मोदी जी ने नोट बंदी का कानून लाकर सही नहीं किया. इस निर्णय की कोई भी प्लानिंग सही नहीं हुई, ज्यादातर एटीएम में पैसा नहीं है. लोगों को पैसों की कमी से परेशानी हो रही है, अपने पैसों को निकालने के लिए घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है. भाजपा के दलालों ने दुकान खोल ली है और वो काला पैसा बदल रहे हैं, इसमें 8 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी के पैसे जब्त कर बड़े उद्योगपतियों का लोन माफ किया जा रहा है. नोट बंदी के बाद भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ है, अगर भ्रष्टाचार खत्म करना चाहते हैं तो दिल्ली सरकार को महीनेभर के लिए एसीबी सौंपी जाए.

Advertisement

इस दौरान दिलचस्प बात ये रही कि न तो इस विरोध प्रदर्शन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए और ना ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया. दोनों ही दिल्ली में होने के बावजूद आम आदमी पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन में नहीं पहुंचे. हालांकि नोटबंदी के खिलाफ अरविन्द केजरीवाल के देशवालों के नाम लिखे पत्र को बांटा गया. 'आप' नेताओं ने पीएम मोदी की तर्ज पर पार्टी समर्थकों से 10-10 लोगों को नोटबंदी के नुकसान बताने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement