Advertisement

पूनम आजाद ने पांच महीने बाद फिर बदली पार्टी, AAP छोड़ अब कांग्रेस में

भारतीय जनता पार्टी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं. वे पांच महीने पहले आप में शामिल हुई थीं.

अजय माकन के साथ पूनम आजाद अजय माकन के साथ पूनम आजाद
IANS
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गईं. वे पांच महीने पहले आप में शामिल हुई थीं. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में पूनम के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. उनके साथ पूनम भी थीं.

माकन ने कहा कि वह अपने दोस्तों समेत आप छोड़कर आईं हैं और हमने कांग्रेस में उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी है. हम उनको आश्वासन देना चाहते हैं कि हम पूर्वांचल और मिथिलांचल के मुद्दे उठाते रहेंगे.

Advertisement

माकन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वह कांग्रेस में पूर्वांचल और मिथिलांचल की आवाज होंगी. पूनम नवंबर में बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हो गई थीं. वह लंबे समय तक बीजेपी प्रवक्ता और पार्टी की दिल्ली इकाई की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं.

बिहार के दरभंगा से सांसद उनके पति कीर्ति आजाद को दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए ) में कथित भ्रष्टाचार के मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधने के बाद 2015 में भाजपा से निलंबित कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement