Advertisement

पुलिस अधिकारी पर कैदियों ने किया था हमला: तिहाड़ जेल की रिपोर्ट

इन कैदियों के पास अनधिकृत सामग्री थी और जब जेल अधिकारियों ने इसे लेने की कोशिश की तो कैदियों ने इसका विरोध किया और जबरन उसे हथियाने की कोशिश करने लगे.

तिहाड़ जेल (फाइल) तिहाड़ जेल (फाइल)
रणविजय सिंह/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

तिहाड़ जेल में कश्मीरी कैदियों के साथ मारपीट से संबंधित मीडिया रिपोर्ट के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेल महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से गृह मंत्रालय को एक विस्तृत रिपोर्ट भेज दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 21-22 नवंबर की रात को चेकिंग के दौरान 3 कैदियों की तरफ से पुलिसकर्मियों से हाथापाई की गई थी.

Advertisement

रिपोर्ट में गृह मंत्रालय को यह जानकारी दी गई है कि है कि तिहाड़ जेल परिसर में जेल नंबर 1 की हाई सिक्योरिटी सेल में ये घटना हुई. 21 और 22 नवंबर की रात को जेल परिसर के हाई सिक्योरिटी सेल में तमिलनाडु पुलिस की ओर से पदस्थ पुलिस अधिकारी नियमित चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच 3 कैदियों की तरफ से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से हाथापाई की गई.

इन कैदियों के पास अनधिकृत सामग्री थी और जब जेल अधिकारियों ने इसे लेने की कोशिश की तो कैदियों ने इसका विरोध किया और जबरन उसे हथियाने की कोशिश करने लगे.

सूत्रों के मुताबिक, हाई सिक्योरिटी सेल के 25 कैदियों में से 3 कैदियों की तरफ से तमिलनाडु पुलिस के 'दिव्यांग' सब इंस्पेक्टर मुथुपांडी और अन्य सुरक्षाकर्मियों से हाथापाई की गई. इसकी सूचना मिलते ही जेल परिसर में डीएसपी सहित QRT (Quike Response Team) के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद उच्च न्यायालय की तरफ से 23 नवंबर को एक तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई थी, जिसने जेल परिसर का दौरा किया था. इस जांच समिति के निर्देशानुसार तकरीबन 18 कैदियों को मेडिकल परीक्षण के लिए AIIMS भेजा गया था, जहां तीन सीनियर डॉक्टरों के पैनल ने कैदियों का परीक्षण किया.

सूत्रों के मुताबिक, हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की तरफ से कोई हमला नहीं हुआ. दरअसल आतंकवादियों की फंडिंग के मामले में आरोपी यूसुफ तिहाड़ जेल में ही बंद है. यही वजह है कि गृह मंत्रालय ने तिहाड़ जेल महानिदेशक से घटना की विस्तृत जानकारी और अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. बताया जा रहा है कि घटना में संलिप्त कैदियों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement