Advertisement

असम के वित्त मंत्री बोले- राहुल गांधी BJP का सबसे बड़ा इंश्योरेंस, पार्टी को देते रहेंगे बोनस

हेमंत ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को केंद्र सरकार से माफी की मांग करने के बजाय अपनी पार्टी के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए. आखिर आप 45 साल से सत्ता में हैं. आप ने क्यों आरोप नहीं लागू किया? उनके मुताबिक, 19 को होने वाले उप चुनावों में भी बीजेपी ही जीतेगी और इसके लिए राहुल ही जिम्मेदार हैं, क्योंकि उनसे ज्यादा गंभीर तो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं.

असम के वित्त मंत्री हेमंत बिसव शर्मा असम के वित्त मंत्री हेमंत बिसव शर्मा
अंजलि कर्मकार/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

कांग्रेस से बीजेपी में आए और असम के वित्त मंत्री हेमंत बिसव शर्मा ने राहुल गांधी बीजेपी का सबसे बड़ा इंश्योरेंस बताया है. उन्होंने कहा, 'जब तक राहुल गांधी ऐसे सुर्खियों में बने रहेंगे, तब तक बीजेपी को बोनस मिलता रहेगा.' हेमंत दिल्ली में आयोजित 'इंडिया टुडे' के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे.

पॉलिटिक्स को लेकर सीरियस नहीं हैं राहुल
असम में कांग्रेस के 15 साल मंत्री रहे हेमंत अब मौजूदा बीजेपी सरकार में वित्त मंत्री हैं. उन्होंने कहा, 'राहुल गंधी राजनीति के प्रति गंभीर नहीं हैं. इसलिए वो पांच दिन काम करते हैं और फिर विदेश भाग जाते हैं. अभी वह इतने एक्टिव हैं, लेकिन जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कहां थे?

Advertisement

जनता से माफी मांगे कांग्रेस
हेमंत ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को केंद्र सरकार से माफी की मांग करने के बजाय अपनी पार्टी के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए. आखिर आप 45 साल से सत्ता में हैं. आप ने क्यों आरोप नहीं लागू किया? उनके मुताबिक, 19 को होने वाले उप चुनावों में भी बीजेपी ही जीतेगी और इसके लिए राहुल ही जिम्मेदार हैं, क्योंकि उनसे ज्यादा गंभीर तो कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं.

राहुल पर लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि हेमंत ने कांग्रेस छोड़ते वक्त राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया था. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाए कि उनके घर पर हुई बैठक में वो वहां मौजूद लोगों की बात सुनने के बजाए अपने पालतू कुत्ते के साथ ही खेलने में व्यस्त थे. राहुल से अगर कोई मिलने आता है, तो वो उनके साथ मालिक-नौकर जैसा व्यवहार करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement