Advertisement

OROP पर राहुल का सीधे पीएम मोदी पर हमला, बोले- ये पैसे का नहीं, पूर्व सैनिकों की इज्जत का मामला है

राहुल ने शुक्रवार को भी मोदी सरकार पर OROP को लेकर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि ये पैसे का नहीं, इज्जत का मामला है.

राहुल गांधी राहुल गांधी
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

वन रैंक वन पेंशन को लेकर विपक्ष खासकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल के सुसाइड को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार सरकार को कटघरे में खड़े करने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल ने शुक्रवार को भी मोदी सरकार पर OROP को लेकर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि ये पैसे का नहीं, इज्जत का मामला है.

Advertisement

राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पूर्व सैनिकों से किया अपना वादा अब तक पूरा नहीं किया है. राहुल की मानें तो सरकार ने अब तक जानबूझकर OROP को लागू नहीं किया है. सरकार जनता के साथ-साथ सेना को भी धोखा को दे रही है. राहुल ने सीधे तौर पर पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि उद्योगपतियों के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. लेकिन किसानों और जवानों के लिए इनके पास कुछ नहीं है. OROP की मांग को लेकर पूर्व सैनिक 509 दिनों से धरने पर हैं.

राहुल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने शहीद के परिवार के साथ बुरा व्यवहार किया. राहुल की मानें तो दिल्ली पुलिस ने रामकिशन ग्रेवाल के परिवार के सदस्यों को घसीटा. पिता की लाश अस्पताल में थी और परिवार के लोगों को बेवजह थाने में बंद कर दिया गया. जबकि रामकिशन ग्रेवाल ने अपनी पूरी जिंदगी देश सेवा में लगाई.

Advertisement

खुद को हिरासत में लिए जाने पर राहुल ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि जो भी इस सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की कोशिश करेगा, उसके साथ ये सरकार यही सलूक करेगी. राहुल ने कहा रामकिशन के परिवार के साथ जो पुलिस ने गलत व्यवहार किया उसको लेकर सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

गौरतलब है कि हरियाणा के रहने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल दिल्ली में OROP की मांग को लेकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद सुसाइड मामले को लेकर सियासत जारी है. गुरुवार को भिवानी में रामकिशन ग्रेवाल का अंतिम संस्कार हुआ. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम दलों के नेता वहां पहुंचे. शाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में जंतर मंतर से कैंडल मार्च भी निकाला. इसमें राहुल गांधी भी शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement