
दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी गुरुवार के दिन भी जारी रही. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर टैक्स में गड़बड़ी को लेकर इनकम टैक्स विभाग की तरफ से बुधवार को रेड की गई थी जो कि तकरीबन 30 घंटे बाद भी जारी रही.
इनकम टैक्स विभाग की तरफ से कैलाश गहलोत के घर यह छापामारी तकरीबन 16 ठिकानों पर की गई है. सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स विभाग ने कैलाश गहलोत के वसंत कुंज स्थित मकान से कई दस्तावेज इकट्ठे किए हैं, जिन्हें फिलहाल मैच किया जा रहा है. साथ ही विभाग की तरफ से यह भी जांच की जा रही है कि जो टैक्स चोरी को लेकर छापेमारी की गई है उसमें क्या कुछ दस्तावेज सामने आते हैं. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, इसी कड़ी में 24 घंटे से लगातार दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत के घर की जा रही छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में बैठी बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी को परेशान करने में लगी है. साथ ही दिल्ली सरकार का कोई भी मंत्री अगर बेहतर काम या दिल्ली की जनता को नई सुविधाएं देने की कोशिश करता है तो उनके घर इसी तरीके से फर्जी इनकम टैक्स की रेड कराई जाती है.
उन्होंने कहा कि ऐसे छापेमारी से कुछ सामने नहीं आता. केंद्र सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार को परेशान करने में लगा हुआ है. दिलीप पांडे ने यह भी कहा कि पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री के घर सीबीआई की छापेमारी फिर उप मुख्यमंत्री के घर छापेमारी, उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अब कैलाश गहलोत के घर छापेमारी, यह सब बयां करता है कि मोदी सरकार अब तक दिल्ली की हार को पचा नहीं पाई है. ऐसे में इस तरीके के गलत हथकंडे अपनाकर दिल्ली सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.
वहीं, बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्री कैलाश गहलोत के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कहा था कि दिल्ली सरकार को लगातार परेशान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता से माफी मांगनी चाहिए.