Advertisement

नार्थ एमसीडी के स्वच्छता अभियान का हीरो बनेगा 'रवींद्र'

नॉर्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने बताया कि रवींद्र ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्राणों की आहुति दे दी. इसलिए निगम अब उसके किसी भी स्वच्छता अभियान को रवींद्र के नाम से शुरू करेगा.

रवींद्र की हत्या कर दी गई थी रवींद्र की हत्या कर दी गई थी
सुरभि गुप्ता/रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:15 AM IST

कुछ दिन पहले खुले में यूरिन करने से रोकने के दौरान मौत के घाट उतार दिया गया रवींद्र अब एमसीडी के स्वच्छता अभियान का चेहरा होगा. ये फैसला मेयर प्रीति अग्रवाल ने किया है.

मंगलवार को 'आज तक' से बातचीत में नॉर्थ दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने बताया कि रवींद्र ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए प्राणों की आहुति दे दी. इसलिए निगम अब उसके किसी भी स्वच्छता अभियान को रवींद्र के नाम से शुरू करेगा और उनके नाम को स्वच्छता अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाएगा.

Advertisement

मिलेगी एमसीडी में नौकरी
इससे पहले केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने भी रवींद्र की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उनके परिवार में से किसी एक शख्स को एमसीडी में नौकरी दी जाए. इसके लिए उन्होंने निगम आयुक्त को आदेश भी दिए हैं. नायडू ने रवींद्र की हत्या पर ट्वीट करके कहा था कि रवींद्र स्वच्छ भारत मिशन को प्रमोट कर रहे थे और उनकी हत्या दुखद है. उन्होंने सोमवार को घटनास्थल का भी दौरा किया और पाया कि वहां से शौचालय कुछ कदम की दूरी पर ही था.

क्या थी घटना?
आपको बता दें कि शनिवार रात को जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के पास कुछ छात्रों ने रवींद्र नाम के ई-रिक्शा चालक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि उसने उन्हें खुले में यूरिन करने से रोक था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement