Advertisement

ऑड-इवन पार्ट-2: ट्रैफिक पुलिस के साथ 400 पूर्व सैनिकों की भर्ती

दिल्ली सरकार ने 15 अप्रैल से शुरू हो रहे ऑड-इवन के दूसरे चरण के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ, इस बार एसडीएम और तहसीलदार की जगह 400 पूर्व सैनिकों की भर्ती की है.

गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली गोपाल राय, परिवहन मंत्री, दिल्ली
लव रघुवंशी/कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

दिल्ली सरकार ने 15 अप्रैल से शुरू हो रहे ऑड-इवन के दूसरे चरण के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ, इस बार एसडीएम और तहसीलदार की जगह 400 पूर्व सैनिकों की भर्ती की है.

पिछली बार 66 टीम एनफोर्समेंट और 44 एसडीएम की थीं, यानि कुल 110 टीमें थीं. इस बार 10 ज्यादा टीम यानि 120 टीमें होगीं. एनफोर्समेंट विभाग में रिक्त पदों पर इनकी भर्ती हुई है. ये सभी टीमें मोबाइल से लैस होंगी और अलग-अलग जगहों पर कैंप करेंगी. ये टीमें ऑटो और टैक्सी की मनमानी पर भी नियंत्रण करेंगी.

Advertisement

प्रदूषण की भी होगी जांच
हेल्पलाइन पर भी जो कॉल आएगा उस पर इनके द्वारा कार्रवाई होगी. इसके साथ ही 119 स्थानों की सैंपलिंग प्रदूषण के लिए हो रही है. PM 2.5 और PM 10 की माप होगी. 74 जगहों पर हैण्ड हेल्ड मशीन के जरिए सैंपल लिए जाएंगे. 20 आवासीय, 15 औद्योगिक इलाकों में सैंपलिंग की जाएगी. 10 सड़कों की सैंपलिंग करेंगे, इस आधार पर कि दूर जाने पर प्रदूषण कम होता है कि नहीं.

ऑड-इवन के खिलाफ दुष्प्रचार
परिवहन मंत्री ने कहा कि जिनका बिजनेस ऑड-इवन से प्रभावित हो रहा है वो इसका दुष्प्रचार कर रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल और डीजल की खपत 30% कम हुई है. बड़ी गाड़ियों की बिक्री कम हुई है. अगर फर्जी स्टीकर कोई बेच रहा है तो हम उस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. सचिवालय का मीटर खराब हो गया, तो हम उसको ठीक करवाएंगे ताकि डेटा सही मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement