Advertisement

ऑड इवन पार्ट-2: बंद नहीं होंगे स्कूल, यूनिफॉर्म में बैठे बच्चों वाली गाड़ियों को मिलेगी छूट

दिल्ली सरकार ऑड इवन स्कीम में स्कूल ड्रेस में बच्चे ले जा रही गाड़ियों को छूट देने पर विचार कर रही है. दिल्ली में 15 अप्रैल से ऑड इवन स्कीम का दूसरा चरण लागू होने वाला है.

मंत्री गोपाल राय ने दी स्कीम की विस्तृत जानकारी मंत्री गोपाल राय ने दी स्कीम की विस्तृत जानकारी
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

दिल्ली सरकार ऑड इवन स्कीम में स्कूल ड्रेस में बच्चों को ले जा रही गाड़ियों को छूट देने पर विचार कर रही है. इस बार स्कीम के दौरान स्कूल बंद नहीं रहेगी. हालांकि, शुरुआत के कुछ दिन सरकारी छुट्टियों की वजह से स्कूल बंद रहेंगे. वहीं स्कूलों को डीटीसी बसें मिलती रहेंगी. दिल्ली में 15 अप्रैल से ऑड इवन स्कीम का दूसरा चरण लागू होने वाला है.

Advertisement

राज्य के पथ परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बुधवार शाम इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह ही इस बार भी महिलाओं को छूट जारी रहेगी. 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिल्ली की सड़कों पर फिर से गाड़ियों की आवाजाही कम हो जाएगी. इससे जुड़ी छूट और चालान से जुड़े मुद्दों पर 8 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

सफल रहा था पहले चरण का प्रयोग
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पहली बार इस साल एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए ऑड इवन फॉर्मूले का प्रयोग सफल रहा था. उस दौरान लोगों की अलग-अलग राय थी. सरकार ने वेबसाइट, ईमेल, फोन और मोहल्ला सभा में लोगों से इस पर दोबारा राय ली. इस बार 80 फीसदी से ज्यादा लोग ऑड इवन की वापसी चाहते थे.

Advertisement

पर्यावरण बसों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें
उन्होंने कहा कि स्कीम के तहत पहले भी पर्यावरण बस सेवा शुरू की गई थी. इस बार भी यह उपलब्ध रहेगी. 28 मार्च से इन बसों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हुआ है और यह 14 अप्रैल तक चलेगा. दिल्ली के अंदर सीएनजी की कॉन्ट्रैक्ट बस नजदीकी डिपो में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसे स्पेशल परमिट मिलेगा जो ऑड इवन योजना के दौरान भी चलेंगी. इस बार स्कूल की बसों का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. पर्यावरण बस सेवा में इस बार भी 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होगी. इन बसों में मार्शल भी तैनात होंगे.

बदला जाएगा मेट्रो फीडर बसों का रूट
गोपाल राय ने बताया कि इस बार मेट्रो फीडर बसों के रूट बदलने का फैसला किया गया है. अब यह अधिकतम 10 किलोमीटर के दायरे में चलेंगे. जो बसें पिछली बार छूट गई थी उन्हें फीडर की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए मेट्रो को प्लान बनाने के लिए कहा है. दिल्ली सरकार और दिल्ली मेट्रो इसके लिए बैठक कर चुकी है.

एनसीआर भी होगा मॉनीटर
मंत्री ने कहा कि इस बार दिल्ली के अलावा एनसीआर को भी मॉनीटर किया जाएगा. पिछली बार 20 पॉइंट पर मॉनिटर हुआ. दिल्ली में इस बार रोटेशन कर मॉनीटर किया जाएगा. मोबाइल गाड़ियां होंगी जो सड़क किनारे मॉनीटर करेंगी.

Advertisement

पांच हजार वॉलंटियर्स दोहराएंगे गांधीगीरी
उन्होंने पिछली बार चालान को लेकर सवाल उठे थे. इस बार उसे सुधार कर शामिल किया जाएगा. इस बार स्कीम लागू करवाने के लिए एसडीएम का इमरजेंसी में इस्तेमाल होगा. साथ ही 400 पूर्व सैनिक की भर्ती भी होगी. इस बार पांच हजार सिविल वॉलंटियर्स भी अपनी भूमिका में रहेंगे. इस बार भी वह लोग फूल देकर ही गांधीगीरी दोहराएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement