Advertisement

गोपाल राय बोले- अगली बार जब भी लागू होगा ऑड-इवन, सब पर लागू होगा

1 जनवरी से लागू हुआ ऑड-इवन नियम 15 जनवरी को बंद कर दिया गया लेकिन दिल्ली सरकार और परिवहन मंत्री ने इसे सफल बताया. सरकार की तरफ से दावा किया गया कि नियम से ना सिर्फ प्रदूषण कम हुआ बल्कि लोगों को जाम की समस्या से भी छुटकारा मिला.

1 जनवरी से 15 जनवरी तक रहा ऑड-इवन का नियम 1 जनवरी से 15 जनवरी तक रहा ऑड-इवन का नियम
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

नए साल की शुरुआत के साथ शुरू हुए ऑड-इवन फाॅर्मूले के सफल संचालन के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इसकी वापसी की बात कही. दिल्ली के लोगों को ऑड-इवन की सफलता का धन्यवाद देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि ये नियम फिर से जब भी लागू होगा, सब पर लागू होगा.

1 जनवरी से लागू हुआ ऑड-इवन नियम 15 जनवरी को बंद कर दिया गया लेकिन दिल्ली सरकार और परिवहन मंत्री ने इसे सफल बताया. सरकार की तरफ से दावा किया गया कि नियम से ना सिर्फ प्रदूषण कम हुआ बल्कि लोगों को जाम की समस्या से भी छुटकारा मिला.

Advertisement

सब पर होगा लागू
गोपाल राय ने दिल्ली की जनता को नियम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया और साथ ही कहा कि जब भी ऑड-इवन वापस आएगा, सभी पर लागू किया जाएगा. बता दें कि 15 दिन के लिए लागू किए गए नियम में कुछ को छूट भी दी गई थी. अकेले महिला, सीएनजी गाड़ी, एंबुलेंस, बाइक, वीआईपी लोगों की गाड़ियों पर ये नियम लागू नहीं था. अब जब उन्होंने ऐसा कहा है कि अगली बार नियम सब पर लागू होगा तो दिलचस्प होगा कि क्या इसमें सभी शामिल होंगे या कुछ को छूट मिलेगी.

बधाई कार्यक्रम में हंगामा
सरकार 15 दिन चले नियम की 18 जनवरी को समीक्षा करती इससे पहले रविवार को छत्रसाल स्टेडियम में धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें एक महिला ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंक हंगामा खड़ा कर दिया. जिस पर मंत्री ने कहा, जो लोग 15 दिनों में ऑड-इवन को असफल नही कर पाए उनके द्वारा ऑड-इवन बधाई कार्यक्रम में हंगामा करवाना बेहत शर्मनाक है!'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement