Advertisement

सीएम केजरीवाल से सीनियर भूषण ने की इस्तीफे की मांग

शांतिभूषण ने कहा है कि अब लगने लगा है कि अरविंद केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर भ्रष्ट हो चुके हैं और केजरीवाल ने काफी संपत्ति भी जमा कर ली है.

शांतिभूषण शांतिभूषण
विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

प्रशांत भूषण के पिता और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे शांतिभूषण ने अरविंद केजरीवाल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. शांतिभूषण ने कहा है कि अब लगने लगा है कि अरविंद केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर भ्रष्ट हो चुके हैं और केजरीवाल ने काफी संपत्ति भी जमा कर ली है. यही वजह है कि वो सत्येंद्र जैन पर कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहे हैं, क्योंकि अगर अरविंद जैन पर कार्रवाई करते हैं तो बदले में जैन उनके सारे भ्रष्टाचार का खुलासा कर सकते हैं.

Advertisement

केंद्र करे दिल्ली सरकार को बर्खास्त
शांति भूषण ने ये भी कहा कि शुंगलू रिपोर्ट के मुताबिक यदि दिल्ली सरकार संविधान के विरूद्ध काम कर रही है, फिर भी केंद्र दिल्ली सरकार को बर्खास्त नहीं करती है, तो ये केंद्र की भी गलती है. शांति भूषण ने पहली बार अरविंद से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इस्तीफे की मांग की है.

कपिल के आरोप गंभीर
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देकर पूरे मामले की स्वतंत्र जांच होने देना चाहिए. कपिल मिश्रा के आरोपों पर सीनियर भूषण ने कहा कि कपिल खुद उनकी पार्टी के ही विश्वस्त थे और अगर आज वो आरोप लगा रहे हैं तो उसे गंभीरतापूर्वक लिया जाना चाहिए.

सिर्फ नाम की रह गयी है आम आदमी पार्टी
भूषण ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब सिर्फ नाम की रह गयी है. भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जन्मी पार्टी का उस अर्थ में कोई अस्तित्व नहीं रह गया है. अरविंद ने न सिर्फ आम आदमी पार्टी को वन मैन पार्टी बना दिया, बल्कि एक भ्रष्ट पार्टी में तब्दील कर दिया.

Advertisement

सीनियर भूषण की टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement