Advertisement

सिद्धू के AAP में जुड़ने पर सस्पेंस बरकरार, मोलभाव जारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ने भी शनिवार को दोहराया कि स्टार क्रिकेटर, कमेंटेटर और बीजेपी से राज्यसभा सांसद रहे सिद्धू से आम आदमी पार्टी की बात अभी बिगड़ी नहीं है.

नवजोत सिंह सिद्धू नवजोत सिंह सिद्धू
विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया ने भी शनिवार को दोहराया कि स्टार क्रिकेटर, कमेंटेटर और बीजेपी से राज्यसभा सांसद रहे सिद्धू से आम आदमी पार्टी की बात अभी बिगड़ी नहीं है. सिद्धू ने सोचने के लिए थोड़ा और वक्त मांगा है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि सिद्धू और केजरीवाल के रिश्तों का दही जमने से पहले ही दोनों में हितों के टकराव का रायता फैल चुका है. सिद्धू पंजाब का सीएम बनने का ख्वाब आंखों में लिए आम आदमी पार्टी का दामन थामने आए थे और केजरीवाल के चाइनीज मांझा ने उनके ख्वाबों की पतंग उड़ने से पहले ही काट दी.

Advertisement

AAP में सिद्धू के जुड़ने पर सस्पेंस
सूत्र बताते हैं कि अंदरखाने खबर ये है कि सिद्धू ना घर के रह गए हैं और ना घाट के. बीजेपी की राज्यसभा सदस्यता से उन्होंने पहले ही इस्तीफा दे दिया है और आम आदमी पार्टी उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने से पीछे हट चुकी है. अब जो डील नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी के पास रह गई है वो ये है कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के बाद सिद्धू की पत्नी को कैबिनेट में जगह देगी और सिद्धू पर जिम्मेदारी होगी पार्टी को केंद्र में आगे बढ़ाने की. अब इससे बेहतर सौदा सिद्धू के लिए कांग्रेस के पास है. कांग्रेस उनकी पत्नी को जीतने के बाद कैबिनेट में जगह तो देगी ही, सिद्धू की फेवरेट अमृतसर की सीट भी. कैप्टन अमरिंदर सिंह से पहले सिद्धू ही अमृतसर से सांसद थे और अकालियों के दबाव में सिद्धू को अमृतसर से टिकट नहीं मिली थी. लेकिन सवाल ये है कि जिस कांग्रेस की विचारधारा और पार्टी के खिलाफ सिद्धू ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन भर लड़ाई की है, क्या अब उसका दामन थामने से उनके समर्थक उन्हें नहीं रोकेंगे?

Advertisement

सिद्धू पर नहीं चलेगा अंकुश
आम आदमी पार्टी में पंजाब चुनाव पर पिछले साल भर से काम कर रहे सूत्र बताते हैं कि सिद्धू के साथ सबसे बड़ा निगेटिव प्वाइंट ये है कि वो अदालत में दोषी करार दिए जा चुके हैं. आम आदमी पार्टी के संविधान के मुताबिक ऐसे किसी व्यक्ति को चुनाव का टिकट नहीं दिया जा सकता, मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना तो दूर की बात है. दूसरा निगेटव प्वाइंट ये है कि सिद्धू बिना अंकुश के हाथी हैं. बीजेपी में भी उनके बयान बिना लाग लपेट के होते हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री बनने के साथ-साथ सिद्धू की कुछ और भी शर्तें ऐसी थीं जिनपर केजरीवाल सहमत नहीं हुए. मुख्यमंत्री के पद की मांग के बाद उसमें सबसे बड़ी थी निश्चित संख्या में टिकट के बंटवारे पर निर्णायक राय. साथ ही सिद्धू अपनी एक टीम के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन करना चाहते थे जिसपर आप सुप्रीमो सहमत नहीं हुए.

तो क्या सिद्धू कहीं के नहीं रहे?
आमआदमी पार्टी की सिद्धू के साथ और सिद्धू की आम आदमी पार्टी के साथ नहीं बन रही तो अब बीजेपी की राज्यसभा सीट छोड़ चुके क्रिकेटर के पास क्या विकल्प है? तीनों पार्टियों में से सबसे आकर्षक डील कांग्रेस के पास है, तो क्या अपनी राष्ट्रवादी राजनीतिक सोच की धार कुंद कर सिद्धू कांग्रेस के साथ चले जाएंगे. जाहिर है ये विकल्प चुनना सिद्धू के लिए बेहद मुश्किल है. तकनीकी तौर पर सिद्धू ने अब तक सिर्फ राज्यसभा से ही इस्तीफा दिया है, पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से नहीं, तो क्या सिद्धू अपनी रही सही इज्जत बचाकर बीजेपी में ही वापस चले जाएं? ये विकल्प भी आंखों देखी मक्खी निकलने से कम नहीं, क्योंकि बीजेपी में वापस जाने के बाद सिद्धू की प्रतिष्ठा कितनी बचेगी, ये उनसे बेहतर कोई नहीं जानता. तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी की बची खुची डील लपेट लेने का बचता है. केजरीवाल जो भी दें, वो लेकर केजरीवाल की नई राजनीति का झंडाबरदार बन जाएं.

Advertisement

पंजाब चुनावों में सिद्धू की नई पार्टी?
एक चौथा विकल्प ये भी है कि पंजाब चुनावों में सिद्धू नयी पार्टी लेकर उतरें और केजरीवाल की संभावनाओं को जमकर डेंट पहुंचाएं, और अपना शक्ति प्रदर्शन कर बीजेपी के करीब भी आ जाएं. हालांकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी सिद्धू की प्रतिबद्धता और पार्ट टाइम राजनीति करने की उनकी आदत देखकर ये विकल्प स्टार क्रिकेटर के लिए उतना प्रायोगिक नहीं लगता. लेकिन हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ मिनटों में ही खेल बदल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement