Advertisement

बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे एनकाउंटर में मारे गए SIMI के आतंकी: आर के सिंह

भोपाल जेल से भागने और फिर उनको मार गिराए जाने पर पूर्व गृह सचिव आर के सिंह का कहना है कि आठों आतंकियों को मारा जाना बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि अगर ये आंतकी भागने में कामयाब हो जाते, तो वे नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाकर वहां से निर्देश ले सकते थे और इसके बाद देश में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे.

भोपाल में सिमी आतंकियों का एनकाउंटर भोपाल में सिमी आतंकियों का एनकाउंटर
अंजलि कर्मकार/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

भोपाल सेंट्रल जेल से फरार सिमी के 8 आतंकियों का शहर के बाहर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. एनकाउंटर का वीडियो सामने आने के बाद मध्य प्रदेश की शि‍वराज सिंह चौहान सरकार फंसती नजर आ रही है. वीडियो में गोली मारते और जेब से चाकू निकालने की तस्वीर दिख रही है. 'आजतक' ने भोपाल एनकाउंटर को लेकर पूर्व गृह सचिव आर के सिंह से बात की. पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश...

Advertisement

भोपाल जेल से भागने और फिर उनको मार गिराए जाने पर पूर्व गृह सचिव आर के सिंह का कहना है कि आठों आतंकियों को मारा जाना बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि अगर ये आंतकी भागने में कामयाब हो जाते, तो वे नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाकर वहां से निर्देश ले सकते थे और इसके बाद देश में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते थे.

उनका कहना है कि इन आतंकियों के भागने के पीछे बड़ी प्लानिंग रही होगी. कौन-कौन उनसे मिलने आते थे, उन सब की जांच होनी चाहिए. इसकी भी जांच होनी चाहिए कि क्या इनको दिन ढलने के बाद जेल में बंद कर दिया जाता था या खुला रखा गया था. अगर जेल में बंद कर दिया गया था, तो फिर लोग कैसे बाहर निकले और भागने में कामयाब हुए. बड़ा सवाल ये है कि इन आतंकियों को एक ही सेल में क्यों रखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement